Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

Punjab Kings: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान किया है और श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया है। पिछले सीजन पंजाब के कप्तान शिखर धवन थे, जो अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 12, 2025 21:59 IST, Updated : Jan 12, 2025 22:12 IST
श्रेयस अय्यर और पंजाब किंग्स की टीम
Image Source : PUNJAB KINGS TWITTER AND PTI श्रेयस अय्यर और पंजाब किंग्स की टीम

Punjab Kings Captain: पंजाब किंग्स की टीम साल 2008 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रही है, लेकिन टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने ट्रॉफी जीतने के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। तभी साफ हो गया था कि वह पंजाब के कप्तान बनेंगे। सलमान खान के द्वारा होस्ट शो बिग बॉस-18 सीजन में गेस्ट के तौर पर श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह आए हुए थे। जहां सलमान खान ने इस बात की पुष्टि की अय्यर ही पंजाब किंग्स के कप्तान होंगे। इसके बाद पंजाब की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए श्रेयस अय्यर के कप्तान होने की घोषणा की।

श्रेयस अय्यर ने कही ये बात

श्रेयस अय्यर ने कप्तानी मिलने के बाद कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर भरोसा जताया। मैं कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। खुद को साबित कर चुके और अच्छा प्रदर्शन करने वालों के साथ टीम मजबूत दिखती है। मुझे उम्मीद है कि हम अपना पहला खिताब दिलाने के लिए मैनेजमेंट द्वारा जताए गए विश्वास को बरकरार रख पाएंगे।  

कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताया था खिताब

श्रेयस अय्यर के पास पहले भी कप्तानी का अनुभव है और वह गेंदबाजी में भी बेहतरीन तरीके से बदलाव करते हैं। उनकी कप्तानी में ही पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खिताब जीता था। लेकिन इसके बाद भी उन्हें केकेआर की टीम ने रिटेन नहीं किया था। KKR की टीम से पहले अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी संभाल चुके हैं और उनकी कप्तानी में ही दिल्ली की टीम ने आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी। 

दो टीमों को लेकर जा चुके फाइनल

श्रेयस अय्यर ने अभी तक आईपीएल के 70 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 38 में जीत हासिल की और 29 मुकाबलों में हार मिली है। अय्यर आईपीएल के पहले ऐसे कप्तान हैं, जो दो टीमों (दिल्ली कैपिटल्स और KKR) को अपनी कप्तानी में फाइनल में ले जा चुके हैं। अब उनके पास जो अनुभव है। वह पंजाब किंग्स के काम आ सकता है।

IPL में बना चुके हैं तीन हजार से ज्यादा रन

कप्तानी के अलावा श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। वह साल 2015 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं और पहली बार उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेला था। लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीद लिया। दो सीजन वह  KKR के लिए खेले और अब वह आईपीएल में अपनी तीसरी टीम पंजाब किंग्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 116 मैचों में 3127 रन बनाए हैं, जिसमें 21 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान 96 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

भारतीय महिला टीम ने ODI क्रिकेट में बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पहली बार किया ऐसा कमाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ स्क्वाड का ऐलान, पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी ये टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement