
WPL 2025 के पहले मुकाबले में आसीबी की टीम ने गुजरात जायंट्स की टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। इस मैच में आरसीबी की टीम ने 202 रनों का टारगेट चेज किया था। लेकिन अब आरसीबी की टीम को सीजन की शुरुआत में ही तगड़ा झटका लगा है। जब उसकी स्टार ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल चोटिल होने की वजह से WPL 2025 से बाहर हो गई हैं। अब उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है।
RCB की टीम ने किया पोस्ट
RCB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि श्रेयंका हम जानते हैं कि आपने WPL 2025 से पहले फिट होने के लिए कितनी मेहनत की है। लेकिन अब आप हमारे अभियान का हिस्सा बनने से चूक जाएंगी। हम आपकी ऊर्जा और भावना को मैदान पर भी अपने साथ रखेंगे। जल्दी ठीक हो जाओ और मजबूत होकर वापस आओ। हम आपको अगले साल आरसीबी के लिए खेलते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
पिछले सीजन किया था दमदार प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल की चोट के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है और अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में स्नेहा राणा को शामिल किया गया है। श्रेयंका ने पिछले सीजन आरसीबी की टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। तब उन्होंने आठ मैचों में 7.30 की इकॉनमी के साथ 13 विकेट किए थे।
स्नेह राणा को मिली जगह
स्नेह राणा WPL में पहले गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल चुकी हैं और उनके पास 12 मैचों का अनुभव है। WPL के पहले सीजन में जब गुजरात की कप्तान बेथ मूनी चोट की वजह से बाहर हो गई थीं। तब उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली थी।
लेकिन इस बार गुजरात की टीम ने उन्हें ऑक्शन में नहीं खरीदा। अब वह 30 लाख रुपए में आरसीबी की टीम से जुड़ेंगी। उन्होंने अभी तक WPL के 12 मैचों में कुल 9.02 की इकॉनोमी से छह विकेट हासिल किए। उन्होंने सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 24 विकेट ले चुकी हैं।