Highlights
- बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शाहिदुल इस्लाम पर लगा बैन
- आईसीसी ने प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया
- 10 महीने क्रिकेट से रहेंगे दूर
Shohidul Islam Suspended: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शाहिदुल इस्लाम के खिलाफ आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने बड़ी कार्रवाई की है। 27 साल के तेज गेंदबाज के ऊपर 10 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। आईसीसी ने क्रिकेटर द्वारा प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन करने की वजह से यह कार्रवाई की है। शाहिदुल को आईसीसी के एंटी-डोपिंग कोड के नियम 2.1 का दोषी पाया गया है, जिसे तेज गेंदबाज ने भी स्वीकार कर लिया है।
आईसीसी के आधिकारिक बयान के अनुसार, शाहिदुल इस्लाम ने 28 मई को अपना अपराध स्वीकार किया था। यही वजह है कि इसी तारीख से उनके 10 महीने के प्रतिबंध की अवधि की शुरुआत होगी यानी अगले साल 28 मार्च से वो दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
शाहिदुल के करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच खेला था। इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को विकेट हासिल किया था। वह बांग्लादेश के न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टीम का हिस्सा भी रहे थे, लेकिन यहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।