Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Shoaib Akhtar: 'वह छह घंटे', शोएब अख्तर को आज तक सताती है भारत से मिली वो हार

Shoaib Akhtar: 'वह छह घंटे', शोएब अख्तर को आज तक सताती है भारत से मिली वो हार

शोएब को आर्च राइवल भारत के हाथों 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार अब तक परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को छह घंटे तक हारते हुए देखना उनके बर्दाश्त से बाहर हो था। 

Written by: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: June 11, 2022 21:57 IST
Sachin Tendulkar, Shoaib Akhtar, Virendra Sehwag- India TV Hindi
Image Source : GETTY Sachin Tendulkar, Shoaib Akhtar, Virendra Sehwag

Highlights

  • शोएब को आज तक सताती है 2011 वर्ल्ड कप में मिली हार
  • 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था
  • मैंने मुश्किल से काटे वह छह घंटे- शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने क्रिकेट करियर में कई उतार – चढ़ाव देखे। वह कई जीत और हार के गवाह बने, कई विवाद भी उनके नाम से जुड़े, लेकिन वे हमेशा इन तमाम सरगर्मियों से बेतकल्लुफ नजर आए। उन्हें क्रिकेट से संन्यास लिए 11 साल से ज्यादा हो चुके हैं और क्रिकेट से जुड़ी एक कसक अभी तक उनके अंदर है।

2011 वर्ल्ड कप में भारत से मिली हार से परेशान अख्तर

शोएब को आर्च राइवल भारत के हाथों 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार अब तक परेशान कर रही है। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए 46 साल के अख्तर ने कहा कि मोहाली में खेले गए उस मैच से पहले पाकिस्तान के ऊपर अंडरडॉग का टैग लगा था और उनकी टीम को इस पहचान का फायदा उठाना चाहिए था।

शोएब अख्तर ने कहा, “मोहाली में हुए 2011 वर्ल्ड कप सेमीफानल की यादें मुझे आज तक सताती हैं। मुझे पता है कि भारतीय टीम पर एक अरब से ज्यादा लोगों का दबाव था, मीडिया का दबाव था। वहां हम अंडरडॉग थे लिहाजा हमें बिना किसी दबाव के खेलना चाहिए था।”

अगर मैं होता तो सचिन, सहवाग जाते पवेलियन- शोएब

शोएब अख्तर पर हमेशा बड़बोलेपन का आरोप लगता रहा है लिहाजा वह इस बातचीत में यहीं नहीं रुके। उन्होंने सबके सामने अपनी एक काल्पनिक पिक्चर प्रस्तुत की, जिसके हीरो वे खुद थे।

“मैं इसलिए ज्यादा दुखी हूं क्योंकि अगर उस मैच में मैं होता, तो सचिन और सहवाग को आउट करके पवेलियन पहुंचा देता। मुझे पता है कि अगर आप इन दोनों खिलाड़ियों को टॉप ऑर्डर से साफ कर दें तो टीम इंडिया बिखर जाती।”

पीसीबी ने मेरे साथ की नाइंसाफी- शोएब

शोएब अख्तर को उसे मैच से पहले टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, जिसका मलाल उन्हें आज तक है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को छह घंटे तक हारते हुए देखना उनके बर्दाश्त से बाहर हो रहा था नतीजतन उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कई सामान तोड़ दिए थे। शोएब ने कहा, “उन्हें मुझे खिलाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मैं अनफिट था, लेकिन वॉर्म अप में मैंने आठ ओवर गेंदबाजी की थी। मेरे साथ नाइंसाफी हुई।”  

  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement