Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैच हारकर भी CSK के इस खिलाड़ी ने बना दिया रिकॉर्ड, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

मैच हारकर भी CSK के इस खिलाड़ी ने बना दिया रिकॉर्ड, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

सीएसके की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच हारकर भी सीएसके के एक स्टार खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

Written By: Govind Singh
Published : Apr 27, 2023 23:17 IST, Updated : Apr 27, 2023 23:17 IST
Shivam Dube
Image Source : AP Shivam Dube

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान ने सीएसके को जीतने के लिए 203 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया, जिसे सीएसके की टीम हासिल नहीं कर पाई और मुकाबला हार गई। लेकिन सीएसके लिए शिवम दुबे ने तूफानी अर्धशतक लगाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच हारने के बाद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

शिवम दुबे ने किया कमाल 

शिवम दुबे आईपीएल 2023 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में सीएसके की तरफ से 8 मैचों में 235 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने कमाल की पारी खेली और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने 33 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और चार लंबे छक्के शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं। दुबे को सीएसके की टीम ने चार करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया था। 

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास 

रवींद्र जडेजा सीएसके की टीम के लिए अपना 150वां मैच खेलने उतरे। जडेजा कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वह अभी तक आईपीएल में 143 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 

राजस्थान रॉयल्स ने हासिल की जीत 

राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीतने के लिए 203 रनों का टारगेट दिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 77 रन और जोस बटलर ने 27 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत में ध्रुव जुरेल ने 34 रन बनाए। लेकिन सीएसके की तरफ से सिर्फ शिवम दुबे ही बड़ी पारी खेल पाए। उन्होंने 52 रनों का योगदान दिया। सीएसके के बाकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए। 

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement