Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Shikhar Dhawan: भारत के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलने पर शिखर धवन का बयान, कहा- मैं टीम पर बोझ...

Shikhar Dhawan: भारत के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलने पर शिखर धवन का बयान, कहा- मैं टीम पर बोझ...

Shikhar Dhawan: शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। जिम्बाब्वे दौरे पर भी वह वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published : Aug 09, 2022 18:41 IST, Updated : Aug 09, 2022 18:41 IST
शिखर धवन
Image Source : AP शिखर धवन

Highlights

  • शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराई वनडे सीरीज
  • जिम्बाब्वे दौरे पर भी वनडे सीरीज में शिखर धवन होंगे कप्तान
  • धवन ने टीम इंडिया के लिए बोझ नहीं बनने पर भी दिया बयान

Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन मौजूदा समय में सिर्फ वनडे टीम का ही हिस्सा हैं। कई क्रिकेट फैंस का मानना है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 टीम में भी जगह मिलनी चाहिए। लेकिन खुद धवन सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलने की बात से निराश नहीं हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ने एक इंटरव्यू में कहा कि, उन्हें कोई मलाल नहीं है और वह इसमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं। आपको बता दें कि सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज दौरे पर एकदिवसीय सीरीज में टीम की अगुआई करने वाले धवन को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी कप्तानी सौंपी गई है।

'मैं टीम के लिए बोझ बनना नहीं पसंद करूंगा'

शिखर धवन ने अपने 37वें जन्मदिन से पहले खुद से वादा किया है कि वह जब तक टीम के लिए उपयोगी रहेंगे तभी तक खेलेंगे। धवन ने वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज में टीम की सफलतापूर्वक अगुआई करने के बाद पीटीआई-भाषा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं जब तक भारत के लिए खेलूंगा, टीम के लिए उपयोगी रहूंगा। मैं टीम पर बोझ बनाना पसंद नहीं करूंगा।’’ धवन ने साल 2020 की शुरुआत से वेस्टइंडीज दौरे तक भारत के लिए 22 एकदिवसीय में 10 अर्धशतक की मदद से 975 रन बनाए हैं और भारतीय खिलाड़ियों में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। 

धवन से जब इन आंकड़ों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं शांत और परिपक्व व्यक्ति हूं। यह प्रदर्शन मेरे अनुभव को दर्शाता है। खेल को लेकर मेरी समझ काफी मजबूत है और मैंने अपनी तकनीक में सुधार के लिए काफी मेहनत की है। एक प्रारूप को समझना भी बहुत महत्वपूर्ण है। मैं एकदिवसीय प्रारूप की जरूरतों को समझता हूं और इससे मुझे बहुत मदद मिली है।’’ पूरी दुनिया में जब टी20 प्रारूप की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है और एकदिवसीय श्रृंखलाओं के आयोजन में कमी आई है। 

सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलन पर क्या बोले गब्बर?

ऐसे में सिर्फ एक प्रारूप में खेलने के बारे में पूछे जाने पर धवन ने कहा, ‘‘मुझे इस बात को लेकर कभी निराशा नहीं हुई। मैं इन चीजों के बारे में सोचना पसंद नहीं करता हूं कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ एक प्रारूप में खेल रहा हूं। मैं इसे इस तरह से देखता हूं कि मुझे दो या तीन महीने में खेलने का मौका मिलता है और इससे मुझे तरोताजा रहने में मदद मिलती है। मुझे जो मिलता है, मैं उसी में खुश रहता हूं। भारत के लिए अगर मैं एक प्रारूप में खेल रहा हूं तो मेरी कोशिश यह होती है कि मैं अपना सब कुछ उसी प्रारूप में दूं। मैं सकारात्मक सोच वाला इंसान हूं। आपको मेरे अंदर कोई नकारात्मकता नहीं मिलेगी।’’ 

Asia Cup 2022: टीम इंडिया को खेलेगी इस खिलाड़ी की कमी, बाएं हाथ के दो ही बल्लेबाज

'पहले से काफी अधिक फिट हूं'

धवन ने आगे, उम्र के साथ उनकी फिटनेस और बेहतर होने के सवाल पर कहा कि,"मैं 36 साल का हूं और पहले से काफी अधिक फिट हूं। मेरा कौशल भी अच्छा हुआ है। मैंने जिम, योग, दौड़ के साथ शारीरिक कसरत कर खुद को बेहतर बनाया है।’’ देश के लिए 155 एकदिवसीय में 6500 के आसपास रन बनाने वाले धवन अब जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। टीम के नेतृत्व के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान के तौर पर मैं अपने गेंदबाजों पर विश्वास करता हूं और पहले उनकी योजनाओं को ही अपनाता हूं। शीर्ष स्तर पर हर कोई पेशेवर होता है और सब को अपनी जिम्मेदारी का अंदाजा होता है। अगर गेंदबाजों की योजना काम नहीं करती तो जाहिर है हमारे पास दूसरी योजना होती है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement