Highlights
- शिखर धवन को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं मिली जगह
- टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी धवन टीम से बाहर थे
- आईपीएल में पिछले तीन सीजनों में लगातार बनाए हैं 500 से अधिक रन
शिखर धवन भारतीय क्रिकेट सिस्टम का एक ऐसा उदाहरण हैं जिन्होंने लगभग सब कुछ ठीक किया लेकिन फिर भी उन्हें बार-बार टीम सेलेक्शन की प्रक्रिया में दरकिनार होना पड़ता है। रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जारी किए गए स्क्वॉड में उन्हें नहीं चुना गया। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी धवन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि इसके बाद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा था कि धवन आगे की योजना में शामिल हैं। लेकिन आगे की योजना में भी धवन को एक बार फिर से दरकिनार कर दिया गया।
शिखर धवन के अगर टी20 या फिर सिर्फ आईपीएल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह लीग में विराट कोहली के बाद इकलौते 6 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा धवन के टी20 क्रिकेट में भी 9100 से अधिक रन हैं और वह विराट कोहली व रोहित शर्मा के बाद तीसरे सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। इन आंकड़ों को नजरअंदाज करके एक बार फिर गब्बर को भारत की टी20 टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया, इसका जवाब शायद एक बार फिर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा को देना होगा।
लगातार पिछले तीन IPL में बना 500+ रन
शिखर धवन के नाम 205 आईपीएल मुकाबलों में 6204 (आखिरी लीग मैच से पहले के आंकड़े) रन दर्ज हैं। उन्होंने ओवरऑल टी20 क्रिकेट में भी 9196 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम लगातार पिछले तीन आईपीएल सीजन में 500 से अधिक रन बनाने की उपलब्धि दर्ज है। इसके अलावा 2016 से 2022 तक हर सीजन में शिखर धवन के बल्ले से 400 से अधिक रन निकले हैं। इस सीजन में भी उन्होंने 13 मुकाबलों में 421 रन (आखिरी लीग मैच से पहले ) बनाए हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में भी 68 मैचों में 1759 रन दर्ज हैं।
IPL में 2008 से 2021 तक शिखर धवन का प्रदर्शन
- 2021- 587 रन
- 2020- 618 रन
- 2019- 521 रन
- 2018- 497 रन
- 2017- 479 रन
- 2016- 501 रन
- 2015- 353 रन
- 2014- 377 रन
- 2013- 311 रन
- 2012- 569 रन
- 2011- 400 रन
- 2010- 191 रन (10 मैच)
- 2009- 40 रन (5 मैच)
- 2008- 340 रन (14 मैच)
(नोट: आईपीएल 2022 में 13 मैचों के बाद तक धवन 421 रन बना चुके थे)
कार्तिक को जीवनदान और उमरान को पहली बार मिला मौका
आपको बता दें कि भारतीय टीम 9 से 19 जून तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए रविवार को टीम का ऐलान किया गया है। केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है तो ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में पहली बार उमरान मलिक को जगह मिली है। तो दिनेश कार्तिक को करियर में एक और जीवनदान की तरह मौका दिया गया है। हार्दिक पंड्या की भी टीम में वापसी हो गई है।
राहुल त्रिपाठी को लेकर भी उठे सवाल
शिखर धवन के अलावा एक और नाम ऐसा है जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। वह नाम है राहुल त्रिपाठी का। यह एक ऐसा अनकैप्ड खिलाड़ी है जिसने लगातार आईपीएल में खुद को साबित किया है। मौजूदा सीजन में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी रहे। उन्होंने 14 मैचों में 413 रन बनाए। टॉप स्कोरर की लिस्ट में भी वह 9वें स्थान पर रहे। इससे पहले केकेआर के लिए खेलते हुए भी इस खिलाड़ी ने खुद को बखूबी साबित किया है। लेकिन एक बार फिर राहुल को अपनी बारी का इंतजार करना होगा। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस काफी भड़के हैं धवन और राहुल को टीम में नहीं लेने पर।
यह है टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।