Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PBKS vs SRH: पंजाब के कप्तान शिखर धवन के पास बड़ा मौका, 29 रन बनाते ही इस लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

PBKS vs SRH: पंजाब के कप्तान शिखर धवन के पास बड़ा मौका, 29 रन बनाते ही इस लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

Shikhar Dhawan: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाने वाला मैच पंजाब के कप्तान शिखर धवन के लिए काफी खास रहने वाला है। वह इस मैच में एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Written By: Mohid Khan
Published on: April 09, 2024 13:40 IST
Shikhar Dhawan- India TV Hindi
Image Source : IPL 29 रन बनाते ही इस खास लिस्ट में हो जाएंगे शामिल धवन

Shikhar Dhawan IPL 2024: आईपीएल 2024 का 23वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की  टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुल्लांपुर, चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के लिए काफी खास रहने वाला है। शिखर धवन इस मैच में 29 रन बनाते ही एक खास लिस्ट में अपने जगह बना लेंगे। 

शिखर धवन के पास बड़ा मौका 

शिखर धवन साल 2022 से पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। धवन ने पंजाब के लिए अभी तक 29 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 38.84 की औसत से 971 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर इस मैच में 29 रन बना लेते हैं तो वह पंजाब किंग्स के लिए अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे। पंजाब किंग्स के लिए अभी तक 9 बल्लेबाजों ने 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

शिखर धवन का आईपीएल करियर 

शिखर धवन पहले सीजन से आईपीएल का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 221 मैच खेले हैं। इस दौरान शिखर धवन ने 35.37 की औसत और 127.26 की स्ट्राइक रेट से 6755 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं। 

इन दो खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर 

पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन और सनराइजर्स हैदराबाद के पास भी आईपीएल में 1000 रन पूरे करना का मौका है। लियाम लिविंगस्टोन को आईपीएल में 1000 रन पूरे करने के लिए 89 रनों की जरूरत है। वहीं, एडेन मार्कराम आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे करने से 98 रन दूरे हैं।

ये भी पढ़ें

1000 रन, 100 विकेट और 100 कैच... IPL के इतिहास में पहली बार देखने को मिला ये कारनामा

एमएस धोनी ने रचा इतिहास, 3 बॉल खेलकर भी कर गए कमाल कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement