Highlights
- शिखर धवन अपने 18वें वनडे शतक से 3 रन पीछे रह गए
- उन्होंने पहले वनडे में 99 गेंदों पर 97 रन बनाए
- 150वीं पारी में धवन ने लगाया 36वां अर्धशतक
Shikhar Dhawan IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने 99 गेंदों पर 97 रनों की शानदार पारी खेली। वह 3 रनों से अपना 18वां शतक बनाने से जरूर चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। खास बात यह थी कि यह उनके करियर की 150वीं वनडे पारी थी जहां उन्होंने 36वां पचासा लगाया। उनके नाम 17 वनडे शतक भी हैं तो 150 पारियों में उनके नाम अब 53 बार 50 से अधिक रन बनाने का आंकड़ा दर्ज हो गया है। खास बात यह इन सभी पारियों में उन्होंने ओपनिंग ही की है।
शिखर धवन ने इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने इस पारी के दौरान द ग्रेट सर विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा और 150 वनडे पारियों में 6422 वनडे रनों का आंकड़ा छुआ। इस मामले में उनसे आगे हाशिम अमला (7032) और विराट कोहली (6537) हैं। वहीं 150 वनडे पारियों में ओपनर द्वारा सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में उनसे आगे रोहित शर्मा (60) और हाशिल अमला (58) हैं। धवन ने इस पारी में 97 रन बनाकर 53 बार ओपनिंग करते हुए 50 से अधिक रनों का आंकड़ा पार करने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है।
ODI में ओपनर द्वारा 150 पारियों में सबसे ज्यादा 50+ रन
- 60: रोहित शर्मा
- 58: हाशिल अमला
- 53: शिखर धवन*
- 53: सचिन तेंदुलकर
150 पारियों में सबसे ज्यादा वनडे रन
- 7032: हाशिम अमला
- 6537: विराट कोहली
- 6422: शिखर धवन
- 6280: सर विवियन रिचर्ड्स
ये रिकॉर्ड भी धवन के नाम दर्ज
इतना ही नहीं भारत के लिए 150 पारियों में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाने के मामले में भी शिखर धवन दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे ऊपर बस विराट कोहली हैं जिन्होंने 55 बार ऐसा किया है। इसके अलावा सौरव गांगुली 49 और गौतम गंभीर व सचिन तेंदुलकर ने 45-45 बार ऐसा किया था। वहीं 150 पारियों में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले धवन पहले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 875 चौके दर्ज हैं। उनके बाद हाशिम अमला (771), क्रिस गेल (766) और मार्टिन गप्टिल (737) हैं।