Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Virat Kohli: विराट के जन्मदिन पर धवन ने कही दिल जीतने वाली बात, बताया क्या चीज बनाती है उन्हें अलग

Virat Kohli: विराट के जन्मदिन पर धवन ने कही दिल जीतने वाली बात, बताया क्या चीज बनाती है उन्हें अलग

Virat Kohli: विराट कोहली के 34वें जन्मदिन पर शिखर धवन ने एक दिल जीतने वाली बात कही है।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: November 05, 2022 22:51 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI विराट कोहली

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट के कुल 71 इंटरनेशनल शतक हो चुके हैं और वो मौजूदा समय में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज हैं। विराट ने खुद को दुनिया का महान बल्लेबाज बनाने के लिए जमकर मेहनत की और अपनी डाइट पर भी खूब काम किया। टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन ने भी लंबे समय तक विराट के साथ क्रिकेट खेला। विराट के जन्मदिन के मौके पर धवन ने एक बड़ा बयान दिया है।

विराट को लेकर धवन का बड़ा बयान 

दिल्ली के लिए विराट कोहली के साथ लंबे समय तक खेलने वाले शिखर धवन ने उनके 34वें जन्मदिन पर कहा कि अनुशासन, सकारात्मक होना और अपनी काबिलियत पर भरोसा ऐसी चीजें हैं जो उन्हें बाकियों से अलग करती हैं। लंबे समय तक बल्लेबाजी में खराब दौर देखने वाले कोहली ने मौजूदा टी20 विश्व कप में फॉर्म में वापसी करते हुए तीन आक्रामक अर्धशतकीय पारियां खेलीं जिसमें सबसे शानादर पारी भारत के टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रही।

धवन ने जन्मदिन की शुभकामनाएं

धवन ने कहा, ‘‘विराट कोहली इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, उसे बहुत बहुत बधाई। उसे जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। भारत सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और मैं टीम की जीत की उम्मीद कर रहा हूं। ’’ धवन ने कहा, ‘‘विराट बहुत मजबूत आत्मविश्वास वाला खिलाड़ी है, जब आप उससे बात करो तो वह बहुत सकारात्मक रहता है। यह सब निर्भर करता है कि आप खुद को किस तरह से लेते हो। आप अपने बेहतरीन दोस्त हो सकते हो या फिर अपना ही शिकार हो सकते हो, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। ’’

विराट की जमकर की तारीफ

उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत ही अनुशासित भी है, वह पहले सबकुछ खाता था और काफी मोटा हो गया था लेकिन उसने अपनी इच्छाशक्ति से यह पूरी तरह से बदल दिया। इसके साथ उसके कौशल ने उसे सफलता दिलाई। ’’ पूर्व भारतीय कप्तान की पाकिस्तान के खिलाफ पारी के बारे में पूछने पर धवन ने कहा कि कोहली जैसे खिलाड़ी के लिए आलोचकों पर ध्यान देने के बजाय प्रक्रिया का अनुसरण करना ज्यादा महत्वपूर्ण था।

कोहली की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा, ‘‘जब कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा होता तो आप काफी तनाव से गुजरते हो। आप गहराई में जाते हो और आत्मचिंतन से गुजरते हो। जीवन का हर चरण आपको कुछ ना कुछ सिखाता है और यह मंजिल के बारे में नहीं बल्कि आपकी यात्रा के बारे में होता है। जब एक व्यक्ति इसे महसूस करते हो कि यह यात्रा के बारे में है तो यह और ज्यादा मजेदार हो जाता है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement