Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL: वनडे टीम से बाहर होने के बाद सामने आया शिखर धवन का रिएक्शन, कहा- बात हार जीत की नहीं

IND vs SL: वनडे टीम से बाहर होने के बाद सामने आया शिखर धवन का रिएक्शन, कहा- बात हार जीत की नहीं

शिखर धवन ने साल 2022 में 22 वनडे मैच खेलते हुए 688 रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट महज 74.21 का रहा है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Dec 29, 2022 7:16 IST, Updated : Dec 29, 2022 7:16 IST
शिखर धवन
Image Source : AP शिखर धवन

IND vs SL: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से टेस्ट और टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं आगामी श्रीलंका दौरे के लिए उन्हें वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया है। पिछले कुछ समय में धवन को रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कप्तानी करते देखा गया था। लेकिन उनका फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा था। यही कारण रहा कि अब उन्हें वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया है। भारतीय टीम को 10 से 15 जनवरी तक श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी बीच शिखर धवन का एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है।

शिखर धवन ने दरअसल एक स्टोरी लगाई थी जो अब उनके प्रोफाइल पर नहीं दिखेगी। उनके इस स्टोरी पोस्ट को टीम इंडिया के सेलेक्शन के बाद उनका रिएक्शन भी माना जा रहा है। इस पोस्ट में धवन ने अपनी जॉगिंग करते हुए तस्वीर शेयर की थी और लिखा था कि, बात हार जीत की नहीं होती है, जिगरे की होती है। काम करते रहना चाहिए बाकी हमेशा रब की मर्जी जैसा वो चाहें। धवन का यह पोस्ट उसके बाद सामने आया जब टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ वनडे व टी20 टीम के लिए स्क्वॉड चुना गया था।

शिखर धवन का इंस्टाग्राम पोस्ट

Image Source : INSTAGRAM
शिखर धवन का इंस्टाग्राम पोस्ट

धवन के फॉर्म ने नहीं दिया साथ

शिखर धवन का फॉर्म पिछले कुछ दिनों में उनका साथ नहीं दे रहा था। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीड में उनके प्रदर्शन के बाद उनकी जगह को लेकर कई सवाल उठने लगे थे। इस सीरीज में वह तीन पारियों में सिर्फ 18 रन (7, 8, 3) ही बना पाए थे। इसके अलावा पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर भी कई सवाल उठ रहे थे। 2019 विश्व कप से पहले धवन का  स्ट्राइक रेट 100 से अधिक का हुआ करता था जबकि 2022 में उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 74.21 का है। 

शिखर धवन

Image Source : AP
शिखर धवन

श्रीलंका सीरीज के लिए चुना गया भारतीय स्क्वॉड

वनडे सीरीज: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

टी20 सीरीज: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें:-

T20 World Cup के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इस एयरफोर्स ऑफिसर की हुई वापसी

वर्ल्ड कप 2023 में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान और उपकप्तान? दिनेश कार्तिक के जवाब से मचा बवाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement