Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Shikhar Dhawan: वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया का जश्न, ड्रेसिंग रूम में शिखर धवन का जलवा, VIDEO

Shikhar Dhawan: वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया का जश्न, ड्रेसिंग रूम में शिखर धवन का जलवा, VIDEO

Shikhar Dhawan: भारत ने वनडे सीरीज के आखिर मैच में वेस्टइंडीज को 119 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद शिखर धवन की आगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार जश्न मनाया।

Written By: Ranjeet Mishra
Published on: July 29, 2022 2:19 IST
Shikhar Dhawan- India TV Hindi
Image Source : GETTY Shikhar Dhawan

Highlights

  • भारत ने 119 रन से जीता तीसरा वनडे मैच
  • भारत ने वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप
  • जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

Shikhar Dhawan: भारत ने वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर दिया। सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने विंडीज को 119 रनों से हराकर ये कारनामा किया। मैच के बाद टीम के तमाम खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ड्रेसिंग रूम में इकट्ठा हुए जहां हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सबके सामने अपनी बात रखी।

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमे द्रविड़ ने कहा, “हम यहां एक युवा टीम के साथ आए थे। कई ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने इंग्लैंड में खेला वे यहां नहीं थे। शुरुआती दो मैचों मे कड़ी टक्कर हुई, हमने बात की और उन मुश्किल मुकाबलों में जबरदस्त दबाव के बावजूद शानदार प्रदर्शन करके हम विजेता बने।”

राहुल द्रविड़ की स्पीच के बाद ड्रेसिंग रूम में कमान शिखर धवन ने संभाल ली। उन्होंने कहा, “शाबाश लड़कों। बैंटिंग यूनिट और बॉलिंग यूनिट, आप सब शानदार हैं। हमने सीरीज के शुरू होने से पहले ही बात की थी कि हम प्रोसेस से चलने वाली टीम हैं। आप सब युवा हैं। आप सबने अभी से बड़े कमद उठाने शुरू कर दिए हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि आप सब बहुत दूर तक जाएंगे।”

लेकिन इस पूरी घटना का हाइलाइट आना अभी बाकी था, जो तब आया जब धवन ने अपनी स्पीच के बाद कहा। उन्होंने तमाम खिलाड़ियों को अपने करीब बुलाया और सबसे कहा, “मैं चाहता हूं कि सब खड़े होकर एक दूसरे के करीब खड़े जाएं। मैं कहूंगा हम कौन हैं? और फिर हम चिल्लाकर कहेंगे चैंपियंस।”

फिर ऐसा ही हुआ, धवन ने कहा “हम कौन हैं?” सबका जवाब था, “चैंपियंस”

तीसरे वनडे में टीम इंडिया का कमाल

तीसरे वनडे में कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुके भारत से ज्यादा ये मैच मेजबानों के लिए अहम था। धवन और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। धवन अर्धशतक बनाकर आउट हो गए पर गिल का सफर जारी रहा।    

बीच में बारिश की बाधा आई और मैच को घटाकर 40 ओवर का कर दिया गया। मैच के दोबारा शुरू होने पर श्रेयस अय्यर और गिल ने मिलकर विंडीज पर जोरदार हमला करना शुरू किया। एकबार फिर बारिश ने खलल डाली और भारत की पारी को समाप्त घोषित कर दिया गया। नाबाद 98 रन पर खड़े गिल को अपना पहला वनडे शतक लगाने का मौका नहीं मिल सका।

DLS मेथड से विंडीज को 35 ओवर में 257 का लक्ष्य दिया गया। दबाव में कैरेबियाई बल्लेबाज बिखर गए। ब्रैंडन किंग और कप्तान निकोलस पूरन में मेजबानों की ओर से सर्वाधिक 42 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के सात खिलाड़ी तो दो अंकों में भी नहीं पहुंच सके। नतीजतन पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई।

भारत ने मैच को 119 रन से जीतकर सीरीज में विंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement