Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: शार्दुल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका की धरती पर खेलने से पहले कही ये बात

IND vs SA: शार्दुल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका की धरती पर खेलने से पहले कही ये बात

भारत के लिए 43 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 67 विकेटों के साथ 366 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में लाजवाब प्रदर्शन के बाद अफ्रीकी धरती पर खेलने के लिए उत्सुक हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 27, 2021 21:55 IST
Shardul Thakur said this before playing on South African soil IND vs SA- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Shardul Thakur said this before playing on South African soil IND vs SA

Highlights

  • शार्दुल ठाकुर साउथ अफ्रीक में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसे प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं
  • ठाकुर को इशांत और उमेश के ऊपर जगह दी गई है
  • भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से धूम मचाने वाले शार्दुल ठाकुर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी मौजूदा सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। भारत के लिए 43 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 67 विकेटों के साथ 366 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में लाजवाब प्रदर्शन के बाद अफ्रीकी धरती पर खेलने के लिए उत्सुक हैं। बेहतर बल्लेबाजी कौशल के कारण भारतीय टीम प्रबंधन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट में ठाकुर को इशांत शर्मा और उमेश यादव पर तरजीह दी है। 

AUS vs ENG : मार्कस हैरिस धीमी बल्लेबाजी की वजह से बने एंडरसन का शिकार - रिकी पोंटिंग

शारदुल ने टीम के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा,‘‘मैं अपने प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हूं। मैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में सफल रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा। दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों में योगदान देकर मुझे खुशी होगी।’’ 

भारत के लिए सभी प्रारूपों में 43 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 67 विकेट चटकाने के अलावा 366 रन बनाने वाले शारदुल का मानना है कि आत्मविश्वास महत्वपूर्ण होता है।

Asia Cup U19, India U19 vs Afghanistan U19: अफगानिस्तान को हरा कर भारत ने बनाई सेमीफाइनल में जगह  

उन्होंने कहा,‘‘मुझे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपने खेल को लेकर योजना बनाना पसंद है। जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो मेरे लिए आत्मविश्वास ही सब कुछ है। अगर आप सफेद गेंद का क्रिकेट खेल रहे हैं तो आप यॉर्कर के बारे में सोचते हैं। इसलिए यॉर्कर फेंकने के लिए में पूरे आत्मविश्वास के साथ जाता हूं जो एक खिलाड़ी के रूप में मेरे लिए महत्वपूर्ण है।’’ 

मुंबई के इस क्रिकेटर ने कहा कि उनका लक्ष्य ऐसा खिलाड़ी बनना है जो हमेशा टीम की जीत में योगदान दे। 

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement