Highlights
- दीपक चाहर थे रिजर्व सूची में, चोट के कारण विश्व कप से हुए बाहर
- शार्दुल ठाकुर को रिजर्व में शामिल करने की जानकारी आई सामने
- ठाकुर ने हाल ही में विश्व कप टीम में चयन नहीं होने पर जताई थी निराशा
T20 World Cup 2022: भारतीय टीम का 14 सदस्यीय मेन स्क्वॉड ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुका है। हालांकि, ऐलान 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ था लेकिन जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए और उनके रिप्लेसमेंट की अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। वहीं टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के लिए चार रिजर्व भी श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर के रूप में चुने थे। इंजरी से जूझ रही टीम इंडिया के लिए तब और दिक्कतें खड़ी हुईं जब दीपक चाहर भी चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए।
इसके बाद खबरें आने लगीं की दीपक की जगह शार्दुल ठाकुर को विश्व कप के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया जाएगा। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में शार्दुल नजर आए थे और उन्होंने गेंद व बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट शार्दुल को टीम से जोड़ने का नहीं हुआ था लेकिन उनके लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई। अटकलें लग रही हैं कि वह मुंबई एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए गए थे और उसी वक्त वह इस दिक्कत में पड़ गए।
शार्दुल ठाकुर ने मांगी मदद
12 अक्टूबर बुधवार करीब सुबहर 11.45 पर शार्दुल ठाकुर ट्विटर पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में वह मदद मांगते दिखे। उन्होंने एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा,"क्या आप किसी को लगेज बेल्ट पर मदद के लिए भेज सकते हैं? ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब मेरा किट बैग यहां नहीं पहुंचा। वहीं मौके पर कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं है।" अगले ट्वीट में उन्होंने बताया कि, यह मुंबई के एयरपोर्ट टर्मिनल 2 का मामला था। कुछ ही देर बाद शार्दुल ने हरभजन सिंह का धन्यवाद अदा किया और बताया कि, स्पाइसजेट के स्टाफ ने उनकी मदद कर दी।
दरअसल हरभजन सिंह ने शार्दुल के इस ट्वीट को रिट्वीट कर माफी मांगी और खुद की तरफ से बतौर पूर्व एयर इंडियन उन्होंने उनको हुई समस्याओं के लिए खेद जताया। इसी ट्वीट के बाद शार्दुल ने अपने ट्वीट में हरभजन का धन्यवाद अदा किया और बताया कि उनकी मदद हो गई है।
शार्दुल ने विश्व कप टीम में नहीं होने पर जताया था दुख
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान शार्दुल ठाकुर ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा ना होने पर दुख जताया था। उन्होंने दूसरे वनडे से पहले एक इंटरव्यू में कहा था,"यह बड़ी निराशा है, विश्व कप में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। अगर मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ तो भी कोई बात नहीं। मेरे में अभी काफी क्रिकेट बचा है और अगले साल वनडे विश्व कप भी है। मुझे जिस मैच में भी मौका मिला मेरा ध्यान उस में अच्छा करने और टीम की जीत में योगदान देने पर होगा।"