ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न को लगातार श्रद्धांजलि दी जा रही है। अब उनके अंतिम संस्कार का भी वक्त करीब आ गया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अगले दो या तीन सप्ताह में राजकीय सम्मान के साथ शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है। इसके बाद सार्वजनिक शोकसभा का आयोजन किया जाएगा।
एमसीजी में होगा शेन वार्न का अंतिम संस्कार
शेन वॉर्न के मैनेजर जेम्स एर्सकिने ने एमसीजी में अंतिम संस्कार होने की पुष्टि नहीं की, लेकिन संकेत दिया कि इस महान क्रिकेटर के कद को देखते हुए कोई और स्टेडियम उचित नहीं होगा। उन्होंने द ऐज से कहा कि और कहां। हेराल्ड सन के अनुसार अंतिम संस्कार दो या तीन सप्ताह में होगा और एमसीजी पर इसका पूरा इंतजाम किया जाएगा। शेन वॉर्न का परिवार थाईलैंड से उनका पार्थिव शरीर यहां लाए जाने का इंतजार कर रहा है। शेन वॉर्न का थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
एमसीजी था शेन वार्न का पसंदीदा मैदान, यहीं ली थी हैट्रिक
द ऐज ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि प्रधानमंत्री स्कॉट मौरीसन और विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज भी इसमें भाग लेना चाहते हैं और वॉर्न के परिवार से तारीख पर बात कर रहे हैं। एमसीजी वॉर्न का पसंदीदा मैदान था। उन्होंने 1994 पर इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में हैट्रिक लगाई थी। एमसीजी मैदान के बाहर वॉर्न की प्रतिमा लगी है और उनके निधन के बाद से यहां उनके प्रशंसकों का तांता लगा है। कोई फूल चढ़ा रहा है तो कोई बीयर के कैन तो कोई सिगरेट के पैकेट या मीट पाई। एमसीजी के सदर्न स्टैंड का नाम भी एस के वॉर्न स्टैंड रखने का फैसला किया गया है। शेन वॉर्न के निधन वाले दिन ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रॉडनी मार्श का भी निधन हो गया था। वेस्टर्न आस्ट्रेलिया सरकार ने उनका अंतिम संस्कार भी राजकीय सम्मान के साथ करने का फैसला किया है।
(Bhasha inputs)