Shan Masood Test Century: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में शान मसूद और बाबर आजम की पारियों के दम पर रोमांच वापस आ गया है इन दोनों प्लेयर्स के बीच ओपनिंग करते हुए 205 रनों की साझेदारी हुई और इन्होंने पाकिस्तानी टीम को संकट से निकालने की पूरी कोशिश की है। पाकिस्तानी कप्तान मसूद ने बेहतरीन शतक लगाया है। वह अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।
शान मसदू ने टेस्ट करियर का लगाया छठा शतक
शान मसूद ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया है। पूरी इनिंग के दौरान उन्होंने बहुत ही सधी हुई बल्लेबाजी की। खराब गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। वहीं अच्छी गेंदों को डिफेंस किया। मसूद साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं। उन्होंने अभी तक 102 रन बनाए हैं, जिसमें 14 चौके शामिल हैं। ओवरऑल वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में शतक जड़ने वाले दूसरे पाकिस्तानी कैप्टन बने हैं। उनसे पहले मिस्बाह उल हक ने साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान के तौर पर शतक लगाया था और तब 100 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के लिए साल 2013 में किया डेब्यू
शान मसूद ने साल 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद वह पाकिस्तान के लिए 40 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 2257 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका औसत 30.50 का रहा है। वह पाकिस्तानी टीम के लिए साल 9 वनडे और 19 टी20 मैच भी खेल चुके हैं।
अफ्रीकी टीम ने बनाया बड़ा स्कोर
साउथ अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 615 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। अफ्रीकी टीम के लिए रेयान रिकेलटन, टेम्बा बावुमा और काइल वेरेन ने शतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही अफ्रीकी टीम बड़ा स्कोर बना पाई। वहीं पाकिस्तान ने पहली पारी में सिर्फ 194 रन बनाए। लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज अलग ही इरादे से उतरे थे और ओपनर्स ने ही 205 रनों की साझेदारी कर दी। शान मसूद ने 102 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और बाबर ने 81 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:
बाबर आजम ने दमदार अर्धशतक लगाकार किया कमाल, एक ही झटके में स्मिथ और विलियमसन को छोड़ा पीछे
PSL 2025 से पहले रिटेंशन लिस्ट आई सामने, बाबर, शाहीन समेत इतने प्लेयर्स की खुली किस्मत