Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 205 रनों की साझेदारी से बाबर-मसूद ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पाकिस्तान के लिए पहली बार किया ऐसा करिश्मा

205 रनों की साझेदारी से बाबर-मसूद ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पाकिस्तान के लिए पहली बार किया ऐसा करिश्मा

Shan Masood-Babar Azam: शान मसूद और बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में कमाल का खेल दिखाया है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी बैटिंग से प्रभावित करने में सफल रहे हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 05, 2025 22:27 IST, Updated : Jan 05, 2025 22:29 IST
बाबर आजम और शान मसूद
Image Source : AP बाबर आजम और शान मसूद

Shan Masood-Babar Azam Opening Partnership: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 615 रन बनाए। जिसके बाद पाकिस्तानी टीम पहली पारी में सिर्फ 194 रन ही बना सकी और फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर हुई। लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज अलग ही इरादे से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। शान मसूद और बाबर आजम ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसकी साउथ अफ्रीका तो क्या? किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। दोनों ही बल्लेबाजों ने ओपनिंग करते हुए 205 रनों की साझेदारी कर डाली। इन प्लेयर्स की साझेदारी की वजह से ही पाकिस्तानी टीम काफी हद तक संकट से उबरने में सफल रही है। पाकिस्तान ने अभी तक एक विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं और वह 208 रनों से पीछे है। 

बाबर आजम और शान मसूद ने मचाया धमाल

साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में शान मसूद और बाबर आजम ने कमाल की बल्लेबाजी की है। दोनों ही प्लेयर्स पाकिस्तानी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे और शुरुआत से ही क्रीज पर जम गए। शान और बाबर ने 205 रनों की साझेदारी करके इतिहास रच दिया है। ये पहली पाकिस्तानी ओपनिंग जोड़ी है, जिसने साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में 200 प्लस रनों की साझेदारी की है। इन दोनों से पहले ऐसा कोई भी पाकिस्तानी ओपनिंग जोड़ी नहीं कर पाई थी। आमिर सोहेल और सईद अनवर ने साल 1998 में साउथ अफ्रीका में ओपनिंग करते हुए 101 रनों की साझेदारी की थी। अब ये कीर्तिमान काफी पीछे छूट चुका है। 

साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाले प्लेयर्स: 

  • बाबर आजम, शान मसदू- 205 रन
  • आमिर सोहेल, सईद अनवर- 101 रन
  • सलीम इलाही, तौफीक उमर- 77 रन
  • इमाम उल हक, शान मसूद- 67 रन

वहीं पाकिस्तान की तरफ से फॉलोऑन खेलते हुए 205 रनों की ये सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हनीफ मोहम्मद और सईद अनवर के नाम थी। इन दोनों ही प्लेयर्स ने साल 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए 154 रनों की साझेदारी की थी। अब इस रिकॉर्ड को शान मसदू और बाबर आजम की जोड़ी पीछे कर चुकी है। शान अभी 102 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं बाबर 81 रन बनाए थे। 

फॉलोऑन के दौरान पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

  • शान मसूद और बाबर आजम बनाम दक्षिण अफ्रीका: 205 रन, साल 2025
  • हनीफ मोहम्मद और सईद अहमद बनाम वेस्टइंडीज:  154 रन, साल 1958
  • हनीफ मोहम्मद और इम्तियाज अहमद बनाम वेस्टइंडीज: 152 रन, साल 1958
  • सईद अनवर और सलीम मलिक बनाम ऑस्ट्रेलिया: 148 रन, साल 1994

यह भी पढ़ें: 

शान मसूद ने शतक जड़कर किया कारनामा, साउथ अफ्रीका में ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी कैप्टन

बाबर आजम ने दमदार अर्धशतक लगाकार किया कमाल, एक ही झटके में स्मिथ और विलियमसन को छोड़ा पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement