ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेले जा रहे पिंक टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में 193 रन बनाकर सिमट गई। इसके बाद कंगारू टीम को मैच की चौथी पारी में जीत हासिल करने के लिए 216 रनों का लक्ष्य मिला, जिसमें दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए थे और उन्हें जीत के लिए अभी भी 156 रनों की दरकार है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की इस मुकाबले में रफ्तार का कमाल देखने को मिला जिसमें उनकी एक गेंद पर विंडीज टीम के खिलाड़ी शमार जोसेफ अपने पैर का अंगूठा तुड़वा बैठे और उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए शमार जोसेफ
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 73वें ओवर में स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे, उस समय विंडीज टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन था। स्ट्राइक पर तेज गेंदबाज शमार जोसेफ थे। स्टार्क ने इस ओवर की चौथी गेंद इनस्विंगिंग यॉर्कर फेंकी, जो सीधे जोसेफ के पैर के अंगूठे पर जाकर लगी। इसपर ऑस्ट्रेलिया ने एलबीडब्ल्यू की अपील की हालांकि नो बॉल होने के कारण शमार आउट होने के बावजूद बच गए। लेकिन गेंद अंगूठे पर लगने के कारण जोसेफ दर्द काफी दर्द में देखे गए। शमार जोसेफ ने तुरंत अपना जूता निकाला और इस दौरान ड्रेसिंग रूम से फीजियो भी मैदान पर दौड़कर पहुंच गए। इसके बाद शमार खड़े हुए लेकिन उन्हें चलने में भी काफी तकलीफ महसूस हो रही थी, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए और इसी के साथ वेस्टइंडीज टीम की दूसरी पारी भी 193 रनों के स्कोर पर खत्म हो गई। शमार जोसेफ जब लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जा रहे थे तो उस दौरान मिचेल स्टार्क ने खेल भावना का परिचय देते हुए उनका हालचाल जाना।
हेजलवुड और ल्योन ने हासिल किए 3-3 विकेट
वेस्टइंडीज टीम की इस मुकाबले में दूसरी पारी को लेकर बात की जाए तो वह 193 रनों के स्कोर पर सिमटी जिसमें क्रिक मैकेंजी ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और नाथन ल्योन ने जहां 3-3 विकेट हासिल किए तो वहीं मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन के खाते में भी 1-1 विकेट आया।
ये भी पढ़ें
सौरव गांगुली के बराबर पहुंचे मनोज तिवारी, बंगाल की टीम के लिए कर दिया ये बड़ा करिश्मा