बांग्लादेश की टीम ने जब से पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है उसके बाद से उनकी टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बेहतर देखने को मिल रहा है। अब बांग्लादेशी टीम को 19 सितंबर से भारत के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसको लेकर उनकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमें स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भी जगह मिली है जिनका भारत के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलता है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद शाकिब इंग्लैंड रवाना हो गए थे जहां पर वह जारी काउंटी चैंपियनशिप में सरे टीम की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने एक मुकाबले में 9 विकेट हासिल कर भारतीय टीम के लिए टेंशन जरूर बढ़ा दी है।
शाकिब ने पहली पारी में 4 जबकि दूसरी में लिए 5 विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शाकिब अल हसन बल्ले और गेंद दोनों से अपना कमाल दिखाने में कामयाब हुए थे। वहीं काउंटी चैंपियनशिप में उन्होंने सरे की टीम से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ हुए मुकाबले में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। इस मैच की पहली पारी में शाकिब ने 97 रन देते हुए कुल 4 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में वह 5 विकेट लेने में कामयाब रहे। ऐसे में उनके इस फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को शाकिब से काफी सतर्क भी रहना होगा क्योंकि पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के बल्लेबाज घर पर स्पिन गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट में ऐसा रहा शाकिब का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में शाकिब अल हसन का भारत के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 8 मैचों में 37.95 के औसत से 21 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें एक बार पारी में 5 विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं। वहीं बल्लेबाजी में शाकिब ने 14 पारियों में 26.86 के औसत से 376 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। भारत में अब तक शाकिब ने सिर्फ एक टेस्ट मुकाबला खेला है जिसमें गेंद से वह 2 विकेट लेने में कामयाब हुए जबकि बल्ले से 2 पारियों में कुल 104 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें
रिकी पोंटिंग के बयान से ऑस्ट्रेलियाई टीम में मच सकती खलबली, भारतीय खिलाड़ी की तारीफ में कह दी ये बात