Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ले लिया बड़ा फैसला

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ले लिया बड़ा फैसला

Bangladesh All Rounder: स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की परेशानी बढ़ गई है। अब घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके गेंदबाजी करने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रोक लगाई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 16, 2024 12:30 IST, Updated : Dec 16, 2024 12:30 IST
Shakib Al Hasan- India TV Hindi
Image Source : GETTY Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईसीसी द्वारा अनुमोदित घरेलू और इंटरनेशनल दोनों राष्ट्रीय महासंघों द्वारा संचालित सभी टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी शाकिब को गेंदबाजी से निलंबित कर दिया था। BCB ने कहा है कि शाकिब जल्दी ही मान्यता प्राप्त परीक्षण सेंटर में दोबारा जांच के लिए उपस्थित होंगे। ताकि उनके एक्शन को मंजूरी मिल सके और उनका निलंबन हट सके। वह टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं। 

ECB ने भी लिया था एक्शन

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में एक क्रिकेट मैच के दौरान उनके संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई थी। इसके बाद इसी महीने की शुरुआत में वह आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षण सेंटर, लॉफबोरो विश्वविद्यालय में अपने एक्शन की जांच में विफल रहे थे। इसके बाद ECB ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें गेंदबाजी से बैन कर दिया। फिलहाल शाकिब घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं।

टेस्ट और टी20 ले चुके हैं रिटायरमेंट

शाकिब अल हसन के लिए पिछले कुछ महीने बहुत ही खराब गए हैं। जब उनकी पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग की सरकार छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण गिर गई। इसके बाद वह अपने टेस्ट करियर का अंत ढाका में खेलकर करना चाहते हैं, लेकिन वह बांग्लादेश में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी हैं। इसी वजह से वह बांग्लादेश नहीं लौटे। अभी वह सिर्फ वनडे ही खेल रहे हैं, लेकिन उनको अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। वह अभी लंका टी10 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। 

बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्होंने बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट में 4609 रन बनाए और 246 विकेट लिए। उनके नाम पर 247 वनडे मैचों में 7570 रन और 317 विकेट है। वह बांग्लादेश के लिए 129 टी20 इंटरनेशनल में 2551 रन और 149 विकेट ले चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान, स्टार प्लेयर की वापसी; 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह

WTC 2023-25 में आखिरकार हुआ बड़ा करिश्मा, इस बल्लेबाज ने यशस्वी जायसवाल को छोड़ा पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement