Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सट्टेबाजी कंपनी को लेकर बुरी तरह फंसा KKR का यह पूर्व खिलाड़ी, क्रिकेट बोर्ड ने कही जांच करने की बात

सट्टेबाजी कंपनी को लेकर बुरी तरह फंसा KKR का यह पूर्व खिलाड़ी, क्रिकेट बोर्ड ने कही जांच करने की बात

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2019 में भारतीय सट्टेबाज की भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने पर भी इस क्रिकेटर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published : Aug 05, 2022 12:36 IST, Updated : Aug 05, 2022 12:36 IST
शाकिब अल हसन केकेआर के...
Image Source : PTI शाकिब अल हसन केकेआर के खिलाड़ियों के साथ (IPL की फोटो)

Highlights

  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड करेगा शाकिब के सोशल मीडिया पोस्ट की जांच
  • 2019 में ICC भी लगा चुका है एक साल का बैन
  • शाकिब के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 हजार से अधिक रन और 600 से अधिक विकेट दर्ज

बांग्लादेश के सीनियर और स्टार क्रिकेट शाकिब अल हसन एक बार फिर से विवादों से घिर गए हैं। इस बार उन्हें सट्टेबाजी कंपनी के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट करना महंगा पड़ा है। इस मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सट्टेबाजी कंपनी के समर्थन में की गई उनकी हाल की सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2019 में भारतीय सट्टेबाज की भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने पर शाकिब पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था। 

बांग्लादेश के वर्तमान नियमों के अनुसार सट्टे से जुड़ी किसी भी तरह की गतिविधि को बढ़ावा देना या उसका समर्थन करना निषेध है।  क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की एक बैठक हुई जिसमें इस ऑलराउंडर की बेटिंग कंपनी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करने का फैसला किया गया।’’ बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि, शाकिब को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा। शाकिब ने बांग्लादेश के लिए लगभग 400 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 12,000 से अधिक रन और लगभग 650 विकेट लिए हैं। 

BCB अक्ष्यक्ष का पूरा बयान 

नजमुल ने कहा, ‘‘दो बातें हैं। पहला अनुमति लेने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि हम इस तरह की अनुमति नहीं देंगे। सट्टेबाजी से जुड़ी किसी भी चीज में हम अनुमति नहीं देंगे। इसका मतलब है कि उन्होंने हमसे अनुमति देने के लिए नहीं कहा था। दूसरी बात हम यह जानना चाहते हैं कि क्या उन्होंने करार पर हस्ताक्षर किए हैं या नहीं। बैठक में यह मुद्दा उठाया गया और हमने कहा कि यह कैसे हो सकता है क्योंकि यह असंभव है। अगर ऐसा हुआ है तो उनसे तुरंत पूछना होगा। उन्हें नोटिस जारी करो और पूछो कि यह सब कैसे हुआ क्योंकि बोर्ड इसकी अनुमति नहीं देता। यह सट्टेबाजी से जुड़ा है और हम इसकी अनुमति नहीं देंगे।’’ 

Asia Cup 2022: केएल राहुल के साथ इस खिलाड़ी की भी वापसी तय, यह हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड

बीसीबी अध्यक्ष ने आगे कहा कि,'कुछ लोगों का कहना है कि यह मामला बेटविनर से जुड़ा नहीं है। इसी कारण हम अभी कोई फैसला नहीं ले सकते। हमने जल्द ही इस बारे में जानकारी जुटाने के संदेश दिए हैं। बोर्ड का मत इस मामले में एकदम स्पष्ट है। हम किसी को भी इसके लिए नहीं अनुमति दे सकते। कोई भी फैसला लेने से पहले हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि उन्होंने (शाकिब ने) किया क्या है। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं हमारे देश में कहीं भी इसकी अनुमति नहीं हैं। यह गंभीर विषय है। हम सिर्फ फेसबुक पोस्ट के आधार पर नहीं कुछ कर सकते। जांच जरूरी है। अगर कुछ गलत है तो बोर्ड उचित कदम उठाएगा।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement