Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025 से पहले दिग्गज खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें, टूर्नामेंट के लिए चुना जाना मुश्किल

Champions Trophy 2025 से पहले दिग्गज खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें, टूर्नामेंट के लिए चुना जाना मुश्किल

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि वह चेन्नई में हुए उनके गेंदबाजी एक्शन के दुबारा जांच परीक्षण में फेल हो गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 12, 2025 7:37 IST, Updated : Jan 12, 2025 7:37 IST
Shakib Al Hasan
Image Source : GETTY शाकिब अल हसन: दूसरी बार गेंदबाजी एक्शन परीक्षण में हुए फेल।

Shakib Al Hasan Doubtful For Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अपनी स्क्वाड का ऐलान किया है, तो वहीं बाकी की 6 टीमों के ऐलान का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश टीम को एक बड़ा झटका जरूर लग सकता है जिसमें उनके सबसे अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन इस अहम टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखाई दे सकते हैं। दरअसल शाकिब पिछले साल जब काउंटी में मुकाबला खेल रहे थे तो उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई थी जिसके बाद उन्हें अपने एक्शन को लेकर टेस्ट देना पड़ा था जिसमें वह फेल हो गए थे, वहीं अब उन्होंने दुबारा अपने बॉलिंग एक्शन का टेस्ट चेन्नई में दिया जिसकी भी रिपोर्ट के उम्मीद के अनुसार नहीं आई है।

चेन्नई में दिए टेस्ट में भी फेल हुए शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन ने चेन्नई में स्थित श्री रामचंद्र सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस में जाकर अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट दिया 21 दिसंबर 2024 को दिया था। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस टेस्ट की भी रिपोर्ट आ गई है जिसमें वह फिर से विफल रहे हैं। इस वजह से शाकिब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर लगे बैन की वजह से आगे भी बॉलिंग करते हुए नहीं दिखाई देंगे। हालांकि वह बतौर बल्लेबाज जरूर टीम में खेल सकते हैं। वहीं शाकिब को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक सदस्य ने क्रिकबज को दिए अपने बयान में कहा कि तमीम ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है और शाकिब अब तीसरी बार अपने बॉलिंग एक्शन का टेस्ट देंगे। ऐसे में मुझे उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना काफी कम लग रही है। हालांकि शाकिब यदि तीसरे टेस्ट में अपने गेंदबाजी एक्शन को पास कर लेते हैं तो हम उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर जरूर चुन सकते हैं।

लिटन दास को भी किया जा सकता बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं, वहीं लिटन दास जो पिछले 5 वनडे मैचों में कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके उनको बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। तांजिद हसन और सौम्य सरकार जो अभी अपनी उंगली में लगी चोट से उबर रहे हैं उनका टीम में आना तय माना जा रहा है, जो ओपनिंग में जिम्मेदारी को संभालेंगे। ऐसे में लिटन दास को तीसरे ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर चुना जा सकता है। वहीं बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने सैफ जिन्होंने अब तक 221 रन बनाए हैं, उनको टीम में जगह मिल सकती है।

ये भी पढ़ें

भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, शमी की हुई अचानक वापसी

एक्शन मोड में BCCI, अब करेगा रिव्यू मीटिंग; रोहित-विराट के फ्यूचर पर होगी चर्चा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement