Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफरीदी-जयसूर्या के कीर्तिमान की इस खतरनाक ऑलराउंडर ने की बराबरी, आस-पास भी नहीं हार्दिक पांड्या

अफरीदी-जयसूर्या के कीर्तिमान की इस खतरनाक ऑलराउंडर ने की बराबरी, आस-पास भी नहीं हार्दिक पांड्या

बांग्लादेश के लिए एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस प्लेयर ने ऑलराउंडर प्रदर्शन से वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया है।

Written By: Govind Singh
Published : Mar 19, 2023 11:52 IST, Updated : Mar 19, 2023 11:52 IST
Hardik Pandya
Image Source : GETTY Hardik Pandya And Shakib Al Hasan

Bangladesh vs Ireland: बांग्लादेश ने आयरलैंड को पहले वनडे मुकाबले में 183 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश की वनडे क्रिकेट में ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। वहीं, बांग्लादेश ने पहला मैच जीतते ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश के लिए एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली। वहीं, भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या काफी पीछे छूट गए हैं। 

दिग्गजों के क्लब में शामिल हुआ ये खिलाड़ी 

आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्ले से 91 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने में सफल रहे हैं। अब वह वनडे क्रिकेट में 300 विकेट और 7000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा शाहिद अफरीदी और सनथ जयसूर्या कर चुके हैं। 

वनडे क्रिकेट में 7000 रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी: 

शाहिद अफरीदी-8064 रन और 395 विकेट 

सनथ जयसूर्या- 13430 रन और 323 विकेट
शाकिब अल हसन-7069 रन और 301 विकेट 

बांग्लादेश को जिताए कई मैच 

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए तीनों ही फॉर्मेट में हिट खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने दम पर बांग्लादेश को कई मैच जिताए हैं। वह बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले तमीम इकबाल बांग्लादेश के लिए 8074 रन बनाए हैं। वहीं, शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 65 टेस्ट मैचों में 4367 रन और 231 विकेट, 228 वनडे मैचों में 7069 रन और  301 विकेट, 112 टी20 2281 रन और 131 विकेट झटके हैं। 

वहीं, भारत के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अभी तक 72 वनडे मैचों में 1543 रन बनाए हैं और 69 विकेट झटके हैं। उन्हें शाहिद अफरीदी और सनथ जयसूर्या के क्लब में शामिल होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। 

बांग्लादेश ने जीता मैच 

आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 93 रन और तौहिद ह्रदय ने 92 रन बनाए। इन दोनों ही खिलाड़ियों की वजह से बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर बना पाई। फिर बडे़ टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail