Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शाकिब अल हसन के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, करोड़ों रुपए के चेक बाउंस का है मामला

शाकिब अल हसन के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, करोड़ों रुपए के चेक बाउंस का है मामला

बांग्लादेश टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन एक बार फिर से बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके खिलाफ बांग्लादेश की एक अदालत ने करोड़ों रुपए के चेक बाउंस के मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट को जारी किया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 19, 2025 20:18 IST, Updated : Jan 19, 2025 20:19 IST
Shakib Al Hasan
Image Source : GETTY शाकिब अल हसन: चेक बाउंस मामले में जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बांग्लादेश टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित हुई बांग्लादेश स्क्वाड में जहां उन्हें संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की वजह से जगह नहीं मिली तो वहीं अब बांग्लादेश की एक अदालत ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। बांग्लादेश में साल 2024 में हुए तख्तापलट के बाद से शाकिब देश छोड़कर विदेश में ही रह रहे हैं। वहीं अब उनके खिलाफ करोड़ों रुपए के चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तारी वारंट को जारी किया गया है।

शाकिब को होना था 19 जनवरी को अदालत में पेश

15 दिसंबर को शाकिब अल हसन के नाम पर चेक बाउंस का एक मामला ढाका की अदालत में दर्ज कराया गया था, जिसमें 18 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई के बाद शाकिब को 19 जनवरी को पेश होने का आदेश जारी किया गया था जिसमें वह अदालत नहीं पहुंचे। इसके बाद ढाका के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने 19 जनवरी को उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट का आदेश जारी किया। दरअसल आईएफआईसी बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान ने बैंक की तरफ से मामला दर्ज कराया था कि शाकिब और तीन अन्य लोग दो अलग-अलग चेकों के माध्यम से 41.4 मिलियन बांग्लादेशी टका यानी 2.95 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने में असफल रहे। इस मामले में शाकिब के अलावा उनकी कंपनी अल हसन एग्रो फार्म लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गाजी शाहगीर हुसैन, निदेशक इमदादुल हक और मलाइकर बेगम का नाम शामिल है।

शाकिब का बांग्लादेश लौटना मुश्किल

शाकिब अल हसन जो तख्तापलट से पहले शेख हसीना की सरकार में सांसद भी थे उनपर देश में राजनीतिक उठापटक के बाद हत्या का भी एक मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद ही शाकिब ने देश छोड़ दिया। ऐसे में अब उनका बांग्लादेश में वापस लौटना काफी मुश्किल माना जा रहा है। वहीं उनके क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो उसमें पिछले साल काउंटी मैच के दौरान उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था, जिसके बाद अब तक वह 2 बार बॉलिंग एक्शन का टेस्ट दे चुके हैं, लेकिन किसी में भी उन्हें क्लीन चिट नहीं मिली है।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को खलेगी इस प्लेयर की कमी, सुरेश रैना ने बताया नाम

साजिद खान ने टेस्ट में किया बड़ा करिश्मा, दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement