Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Shai Hope RECORDS: शे होप ने अपने 100वें मैच में जड़ा शतक, दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Shai Hope RECORDS: शे होप ने अपने 100वें मैच में जड़ा शतक, दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Shai Hope RECORDS: शे होप ने अपने 100वें वनडे में लगाया शतक, भारत के खिलाफ तीसरी सेंचुरी लगाई।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Jul 24, 2022 23:46 IST, Updated : Dec 15, 2022 15:41 IST
Shai Hope, ind vs wi, india vs west indies
Image Source : AP & WINDIES CRICKET Shai Hope century in 100th ODI

Highlights

  • भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शे होप ने खेली शतकीय पारी
  • शे होप ने अपने 100वें वनडे में लगाया शतक
  • वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर बनाए 311 रन

Shai Hope RECORDS: वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शे होप ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में अपना शतक पूरा किया। अपना 100वां एकदिवसीय मैच खेल रहे होप ने पोर्ट ऑफ स्पेन में पारी की शुरुआत करते हुए 135 गेंदों में 115 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के भी लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 312 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।

28 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले मैच में फ्लाप होने का बदला इस मैच में लिया और भारतीय गेंदबाजों पर शुरू से हावी रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए एक शतकीय और दो अर्धशतकीय साझेदारियां भी की। इसमें निकोलस पूरन के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 126 गेंदों में 117 रन की पार्टनरशिप अहम रही। 

होप ने अपने 100वें वनडे में जहां करियर का 13वां शतक पूरा किया तो वहीं कई खास उपलब्धियां भी हासिल की। वह 100वें मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें और वेस्टइंडीज के चौथे क्रिकेटर बने।

100वें वनडे में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • 102*: गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) बनाम पाकिस्तान, 1988
  • 115: क्रिस केर्न्स (न्यूज़ीलैंड) बनाम भारत, 1999
  • 129: मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान) बनाम श्रीलंका, 2002
  • 101: कुमार संगकारा (श्रीलंका) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2004
  • 132*: क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 2004
  • 100*: मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड) बनाम बांग्लादेश, 2005
  • 115*: रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज) बनाम भारत, 2006
  • 124: डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम भारत, 2017
  • 109: शिखर धवन (भारत) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2018
  • 115: शे होप (वेस्टइंडीज) बनाम भारत, 2022

होप का यह भारत के खिलाफ वनडे में तीसरा शतक है। उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मार्लन सैमुअल्स, गॉर्डन ग्रीनिज, सर विवियन रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है। इस मामले में क्रिस गेल (4) सबसे ऊपर हैं।

भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले कैरेबियाई क्रिकेटर

  • क्रिस गेल: 4
  • मार्लन सैमुअल्स: 3
  • गॉर्डन ग्रीनिज: 3
  • सर विवियन रिचर्ड्स: 3
  • शे होप: 3

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement