Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL में 9 करोड़ का ​बिका, टीम इंडिया में इस घातक खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

IPL में 9 करोड़ का ​बिका, टीम इंडिया में इस घातक खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

 टीम इंडिया श्रीलंका के साथ तीन टी20 मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस बीच बड़ी खबर ये है कि रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम का भी कप्तान बना दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था। 

Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: February 19, 2022 17:19 IST
Shahrukh Khan- India TV Hindi
Image Source : PTI Shahrukh Khan

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अभी बचा हुआ है। इससे पहले ही भारतीय सेलेक्शन कमेटी ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया श्रीलंका के साथ तीन टी20 मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस बीच बड़ी खबर ये है कि रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम का भी कप्तान बना दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था। अब रोहित शर्मा भारत की तीनों टीमों के कप्तान बन गए हैं।

यह भी पढ़ें :  IND vs SL : विराट कोहली और रिषभ पंत को आराम, जानिए किसकी हुई टीम इंडिया में एंट्री

सेलेक्शन कमेटी ने श्रीलंका के खिलाफ जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें काफी फेरबदल देखने के लिए मिल रहे हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और आलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। इसकी जगह कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई है, वहीं जसप्रीत बुममरा की बतौर उपकप्तान वापसी हो रही है। हालांकि इस टीम में एक नाम नजर नहीं आ रहा है, जिसकी उम्मीद थी कि वो इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं। वे हैं शाहरुख खान। शाहरुख खान इन दिनों क्रिकेट फैंस की नजरों में चढ़े हुए हैं। खास बात ये भी रही कि जब सेलेक्शन कमेटी ने टीम का ऐलान किया, उससे कुछ ही देर पहले शाहरुख खान ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा किया।  रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम ​तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए शाहरुख खान ने 148 गेंद पर 194 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 10 छक्के लगाए, लेकिन वे चयन कमेटी के नजरों में नहीं आ सके।

यह भी पढ़ें :  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को बनाया गया कप्तान, पुजारा और रहाणे बाहर

ये वही शाहरुख खान हैं, जो आईपीएल 2021 में आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। जब वे दोबारा से नीलामी में आए तो टीमें उन पर टूट पड़ी। एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके से लेकर बाकी टीमों ने उन पर खूब बोली लगाई, लेकिन पंजाब ​किंग्स ने ज्यादा बोली लगाकर उन्हें अपने पाले में कर लिया। पंजाब किंग्स ने उन पर नौ करोड़ की बोली लगाई। यानी एक बार फिर शाहरुख खान पंजाब के लिए खेलेंगे। हालांकि टीम इंडिया में शामिल होने और फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उन्हें अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें :  IND v WI : पंत का खुलासा, T20 वर्ल्ड कप से अधिक से अधिक विकल्प आजमाने की योजना

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, सूर्य कुमार, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement