Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PSL में शाहिद अफरीदी की जमकर धुनाई, बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड

PSL में शाहिद अफरीदी की जमकर धुनाई, बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड

पीएसएल में शुक्रवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर के बीच मैच खेला गया।  इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 229 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 05, 2022 11:47 IST
Shahid Afridi- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Shahid Afridi

PSL 2022 : शाहिद अफरीदी अभी भी दुनियाभर की लीग में खेलते हुए दिख जाते हैं। इस वक्त पाकिस्तान में पीएसएल खेली जा रही है और इसमें शाहिद अफरीदी खेल रहे हैं। उन्हें वैसे तो अच्छा गेंदबाज माना जाता है, लेकिन शुक्रवार को खेले गए एक मैच में उनकी जमकर धुनाई हो गई। उनकी गेंदबाजी पर ताबड़तोड़ रन बने, इतना ही नहीं वे पीएसएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ये एक ऐसा ​रिकॉर्ड है, जो कोई भी गेंदबाज नहीं बनाना चाहता। 

यह भी पढ़ें : IND vs WI ODI Series : रोहित शर्मा का बतौर कप्तान वन डे में ऐसा है​ रिकॉर्ड

पीएसएल में शुक्रवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर के बीच मैच खेला गया।  इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 229 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। इस स्कोर में क्वेटा ग्लेडिएटर के गेंदबाज शाहिद अफरीदी का बड़ा योगदान रहा। शाहिद अफरीदी ने अपने चार ओवर में 67 रन दे दिए और केवल एक ही विकेट उनके नाम रहा। इसके साथ ही वे अब पीएसएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले ​गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जफर गौहर के नाम था, जिन्होंने चार ओवर में 65 रन खर्च किए थे। 

यह भी पढ़ें : ICC U19 WC, IND vs ENG : भारत बनाम इंग्लैंड मैच में जानिए हेड टू हेड आंकड़े

जहां तक इस मैच की बात है तो 230 रनों का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स पूरी टीम 19 ओवर और तीन गेंद में 186 रन ही बना सकी। इस तरह से 43 रन से मैच हार गई। खास बात ये भी रही कि गेंदबाजी में जमकर पिटे शाहिद अफरीदी जब बल्लेबाजी के लिए आए तो रन भी नहीं बना सके। शाहिद अफरीदी आठ गेंद पर चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement