Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: इंग्लैंड की धुलाई करने पर भारत से खुश हुए शाहिद अफरीदी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को बताया फेवरेट

IND vs ENG: इंग्लैंड की धुलाई करने पर भारत से खुश हुए शाहिद अफरीदी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को बताया फेवरेट

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में एकतरफा तरीके से 49 रन से हराया।

Written By: Rajeev Rai @@Rajeev_Bharat
Published on: July 10, 2022 17:57 IST
Shahid Afridi, ind vs eng, indian cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Shahid Afridi praises Indian cricket team

Highlights

  • भारत ने इंग्लैंड को शुरू के दोनों मैचों में हराया
  • टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
  • शाहिद अफरीदी ने की टीम इंडिया की तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखते हुए दूसरा टी20 मैच 49 रनों से जीत लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चारों खाने चित करते हुए टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। दोनों टीमों के बीच आज यानी रविवार को तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा, टीम इंडिया की नजर इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में पहली बार टी20 सीरीज क्लीन स्वीप करने पर होगी। 

भारत ने शुरू के दोनों मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। पहले मैच में टीम इंडिया ने जहां 50 रनों से मुकाबला जीता तो दूसरा मैच 49 रन से अपने नाम किया। भारत ने इस दौरान इंग्लैंड को पहली बार एजबेस्टन में टी20 में हराया। दोनों मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने खासतौर पर प्रभावित किया और इंग्लैंड की खतरनाक बल्लेबाजी को पूरी तरह से चित कर दिया। 

टीम इंडिया के दमदार प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी इससे खुद को नहीं रोक पाए और ट्वीट करते हुए भारतीय टीम की जमकर तारीफ की और उसे आगामी टी20 विश्व कप के लिए पसंदीदा भी बता दिया। 

अफरीदी ने लिखा, "भारत ने शानदार क्रिकेट खेला है और सीरीज जीत का हकदार है। उसकी गेंदबाजी सही मायने में बेहतरीन रही है, और वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 विश्व कप के लिए जरूर पसंदीदा रहेगा।"

भारत के लिहाज से दोनों मैचों में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों ने प्रभावित किया है। टीम के सभी गेंदबाजों ने मौके को सही से भुनाया है। भुवनेश्वर कुमार खतरनाक फॉर्म में दिख रहे हैं तो वहीं उन्हें बुमराह से भी भरपूर साथ मिल रहा है। हार्दिक गेंदबाजी में अपनी पुरानी लय में लौटते दिखे हैं तो वहीं हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल भी टीम को विकेट दिला रहे हैं।   

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement