Shahid Afridi On Babar Azam Captaincy: बाबर आजम को पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं शान मसूद टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद शाहीन अफरीदी को पाकिस्तानी टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन अब उनसे कप्तानी की जिम्मेदारी ले ली गई है। अब शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के दामाद हैं। अब शाहिद ने शाहीन को कप्तान से हटाए जाने के बाद पहला रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
शाहिद अफरीदी ने दिया ये रिएक्शन
बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाए जाने के बाद शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मैं चयन समिति में बेहद अनुभवी क्रिकेटरों के फैसले से हैरान हूं। मेरा अब भी मानना है कि अगर बदलाव जरूरी था तो रिजवान सबसे अच्छा विकल्प था। लेकिन चूंकि अब फैसला हो गया है तो मैं टीम पाकिस्तान और बाबर आजम को अपना पूरा समर्थन और शुभकामनाएं देता हूं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद छोड़ी कप्तानी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। पाकिस्तानी टीम 9 में से सिर्फ तीन मैच ही जीत पाई थी। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी की बहुत ही आलोचना हुई थी। फिर उन्होंने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है। लेकिन अब वह दोबारा टीम के सरताज बन गए हैं। मोहम्मद रिजवान लंबे समय से पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान थे। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें नजर अंदाज कर दिया है।
अब 11 खिलाड़ियों ने की है कप्तानी
पाकिस्तान के लिए T20I में अभी तक 11 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है। इनमें इंजमाम उल हक, यूनुस खान, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, कासिम अकरम, शादाब खान शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
42 साल के MS Dhoni ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
मथीशा पथिराना ने लपका दिल दहला देने वाला कैच, एमएस धोनी भी रह गए हैरान