Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शाहीन अफरीदी ने 100 विकेट लेकर किया कमाल, तोड़ दिया इन दिग्गजों का धांसू रिकॉर्ड

शाहीन अफरीदी ने 100 विकेट लेकर किया कमाल, तोड़ दिया इन दिग्गजों का धांसू रिकॉर्ड

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा कमाल कर लिया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 31, 2023 15:04 IST, Updated : Oct 31, 2023 15:37 IST
शाहीन अफरीदी
Image Source : PTI शाहीन अफरीदी

Pakistan vs Bangladesh: वनडे वर्ल्ड कप में इस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के पहले ओवर में ही शाहीन शाह अफरीदी ने विकेट हासिल कर लिया और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा कमाल कर दिया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी से मिचेल स्टार्क और सकलैन मुश्ताक को पीछे कर दिया है। 

इन दिग्गजों को कर दिया पीछे 

शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ओवर में ही तंजीद हसन का विकेट हासिल कर लिया। हसन उनकी गेंद को समझ नहीं पाए और आउट हो गए। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह वनडे में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले तेज गेंदबाज बने हैं। वहीं, ओवर ऑल गेंदबाजों में उनका नंबर तीसरा है। शाहीन ने 51 मैचों में 100 विकेट पूरे किए हैं। जबकि मिचेल स्टार्क ने 42 मैचों में और सकलैन मुश्ताक ने 53 मैचों में 100 विकेट पूरे किए हैं। 

वनडे में सबसे तेज 100 विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट: 

संदीप लामिछाने- 42 मैच
राशिद खान- 44 मैच 
शाहीन शाह अफरीदी- 51 मैच 
मिचेल स्टार्क- 52 मैच 
सकलैन मुश्ताक- 53 मैच 
शेन बांड- 54 मैच 
मुस्तफिजुर रहमान- 54 मैच 

ऐसा रहा है करियर 

शाहीन अफरीदी की गिनती बेहतरीन फास्ट बॉलर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2018 में डेब्यू किया था और तब से ही टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 51 मैचों में अभी तक 101 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 27 टेस्ट मैचों में 105 विकेट और 52 टी20 मैचों में 64 विकेट चटकाए हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। मोहम्मद नवाज, शादाब खान और इमाम उल हक को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन प्लेयर्स की जगह उसामा मीर, सलमान आगा और फखर जमां को मौका मिला है। 

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा हड़कंप, एक साथ बदले 3 बड़े खिलाड़ी

IPL 2024 : एमएस धोनी खेलेंगे अगले साल का आईपीएल, बोले Definitely If...

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail