Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. खतरे में 24 साल के पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी का टेस्ट करियर, एक-एक मैच के लिए तरस रहा

खतरे में 24 साल के पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी का टेस्ट करियर, एक-एक मैच के लिए तरस रहा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी के टेस्ट करियर पर खतरा मंडरा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम में इस खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 12, 2025 14:28 IST, Updated : Jan 12, 2025 14:29 IST
pakistan
Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम

एक वक्त था जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भविष्य का वसीम अकरम और वकार यूनुस जैसा तेज गेंदबाज बताया जा रहा था लेकिन वक्त बदला और सारी भविष्यवाणियां धरी की धरी रह गई। 24 साल का ये तेज गेंदबाज अब टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तरस गया है। पिछले कुछ महीनों से शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अब तेज गेंदबाज का टेस्ट करियर खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है जिससे उनका टेस्ट क्रिकेट में भविष्य संकट में पड़ गया है। कयास लगाए जाने लगे हैं कि अब शाहीन की टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल है।

शाहीन को 2024 की शुरुआत से पाकिस्तान के आखिरी 12 टेस्ट मैचों में से आठ मैच से या तो बाहर कर दिया गया या फिर उन्हें आराम दे दिया गया। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर खेले गए दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। तब सिलेक्टर्स ने सफाई देते हुए कहा था वे उन्हें 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तरोताजा चाहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन को मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने में कोई संकोच नहीं किया, जबकि उसी समय साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज चल रही थी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उठाया गया बड़ा कदम

यही नहीं, सिलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए तेज गेंदबाज नसीम शाह, मीर हमजा, मुहम्मद अब्बास और आमिर जमाल को भी टीम में नहीं रखा जबकि वे साउथ अफ्रीका में खेली गई सीरीज में टीम का हिस्सा थे। सिलेक्टर्स के एक करीबी सूत्र ने कहा कि शाहीन और नसीम दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार किया जा रहा है। सूत्र ने कहा कि चयनकर्ता चाहते हैं कि शाहीन और यहां तक ​​कि नसीम भी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें क्योंकि यह 50 ओवरों की प्रतियोगिता है और हम डिफेंडिंग चैंपियन हैं।

23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीमें 23 फरवरी को दुबई में एक-दूसरे का सामना करेंगी। इस मुकाबलें को लेकर दोनों ही देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस महामुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

(Input- PTI)

यह भी पढ़ें:

ILT20: DC का धमाकेदार आगाज, रोमांचक मैच में MI की 1 रन से हार, पूरन की कप्तानी पारी गई बेकार

IND vs ENG: रनों का अंबार लगाने के बावजूद नहीं मिला मौका, RCB स्टार की हुई अनदेखी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement