भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल कई मुकाबले होने वाले हैं। एशिया कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप तक कई मौकों पर दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। इन महामुकाबलों से पहले टीम इंडिया के लिए एक खतरे की घंटी बजी है। रोहित की सेना को अब सावधान होना होगा क्योंकि टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा कहे जाने वाले शाहीन शाह अफरीदी ने वापसी कर ली है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद चोटिल हुए इस तेज गेंदबाज ने एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले दमदार वापसी कर ली है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वापसी की और आते ही एक रिकॉर्ड बना दिया।
शाहीन अफरीदी ने आते ही कमाल किया और श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को अकेले धराशायी कर दिया। उन्होंने शुरुआती तीन श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आउट किया और टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वापसी की। आते ही इस खतरनाक गेंदबाज ने अपनी छाप छोड़ दी है और उनकी इस कातिलाना गेंदबाजी से टीम इंडिया को सावधान होना पड़ेगा। गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी ने साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था। उनकी गेंदबाजी की बदौलत वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया पाकिस्तान से हारी थी। इस साल भारत-पाकिस्तान के कई मैच होने हैं। एशिया कप का अभी शेड्यूल नहीं आया है और वनडे वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में दोनों टीमें भिड़ेंगी।
घुटने की चोट से परेशान थे अफरीदी
आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी पिछले एक-डेढ़ साल से घुटने की चोट के कारण परेशान थे। पिछले साल एशिया कप में भी वह इस कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह खेलते नजर आए। पर उनकी वो लय और रफ्तार नहीं नजर आ रही थी। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची और टूर्नामेंट खत्म होते-होते अफरीदी की चोट फिर उभर आई। उसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाई और अब एक लंबे ब्रेक करीब 8-9 महीनों के बाद वह लौट आए हैं। उन्होंने 2018 में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
शाहीन अफरीदी का करियर रिकॉर्ड
शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ तीन मैचों में 3 विकेट लिए हैं लेकिन 2021 में दुबई में जो कातिलाना गेंदबाजी उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ की थी, वो भारतीय गेंदबाज कभी नहीं भूल पाएंगे। उनके इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट, 36 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक उनके नाम 102, वनडे में 70 और टी20 इंटरनेशनल में 64 विकेट दर्ज हैं। आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में वह पाकिस्तान के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।