Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तानी स्टार पेसर के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड, मेडन ओवर के बाद 1 ओवर में लुटाए इतने ज्यादा रन

पाकिस्तानी स्टार पेसर के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड, मेडन ओवर के बाद 1 ओवर में लुटाए इतने ज्यादा रन

पाकिस्तान न्यूजीलैंड दौरे पर 2 T20I मैच खेल चुका है लेकिन अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 18, 2025 12:10 IST, Updated : Mar 18, 2025 12:36 IST
Shaheen Afridi
Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान टीम और उसके खिलाड़ी बहुत ही खराब दौर से गुजर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी टीम नए आगाज के इरादे से न्यूजीलैंड पहुंची थी, लेकिन यहां भी किस्मत ने साथ नहीं दिया। 5 मैचों की T20I सीरीज में 16 मार्च को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम को मेजबान न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से रौंद दिया। इसके बाद अब मेहमान पाकिस्तान को दूसरे मैच में भी मुंह की खानी पड़ी है। न्यूजीलैंड ने डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए मुकाबले में पहले पाकिस्तान को 15 ओवर में 135/9 रनों के स्कोर पर रोका और फिर 13.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। खासकर स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की, जिन्होंने अपना आगाज तो शानदार अंदाज में किया लेकिन अगले ही ओवर में थोक के भाव में रन लुटा दिए। इस तरह उनके नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

स्टार तेज गेंदबाज ने मेडन ओवर से किया आगाज 

दरअसल, न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी जब 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी का आगाज करने आए। अफरीदी का पहला ओवर शानदार मेडन ओवर रहा। उन्होंने एक भी रन खर्च नहीं किया। इसके बाद दूसरे ओवर में अपना पहला ओवर फेंकने आए मोहम्मद अली। अली की इस ओवर में जमकर धुनाई हुई। पाक गेंदबाज अपने पहले ही ओवर में 3 छक्के खा गया। ये तीनों छक्के कीवी सलामी बल्लेबाज फिन एलन के बल्ले से निकले।

तीसरे ओवर में शाहीन अफरीदी ने मोर्चा संभाला। इस बार स्ट्राइक पर टिम सीफर्ट थे। उन्होंने शाहीन का छक्के से स्वागत किया। दूसरी गेंद को भी छक्के के लिए भेज दिया। तीसरी गेंद डॉट रही लेकिन अगली गेंद पर 2 रन चुरा लिए। ओवर की आखिरी दोनों गेंदों पर भी सीफर्ट ने छक्के उड़ाते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के हौसले पस्त कर दिए। शाहीन ने अपने इस ओवर में 4 छक्के समेत कुल 26 रन लुटाए और T20I में अपना सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। शाहीन ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 31 रन खर्च किए। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल सका। 

शाहीन अफरीदी का T20I मैचों में सबसे महंगा ओवर

  • 26 बनाम न्यूजीलैंड, डुनेडिन, 2025
  • 24 बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2024
  • 24 बनाम ऑस्ट्रेलिया, होबर्ट, 2024
  • 21 बनाम आयरलैंड, डबलिन, 2024
  • 21 बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021

यह भी पढ़ें:

दिल्ली में खेले जाएंगे IPL के इतने मुकाबले, स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं Live मैच, तो नोट कीजिए तारीख

IPL 2025: सभी 10 टीमों के सपोर्ट स्टाफ में एक से बढ़कर एक दिग्गज, जानें किस टीम का कौन है हेड कोच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement