पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन भले ही रहा लेकिन ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिससे पाक टीम अपना सम्मान बचाने में जरूर कामयाब रही। सुपर 8 के रेस से पहले ही बाहर हो चुकी पाकिस्तान टीम ग्रुप ए में अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड की टीम के खिलाफ खेल रही है, जिसमें टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की तरफ से शानदार बॉलिंग प्रदर्शन देखने को मिला है। इस मैच के पहले ही ओवर में अफरीदी ने 2 विकेट हासिल करने के साथ टी20 इंटरनेशनल में अपना नाम एक खास लिस्ट में भी शामिल करवा लिया है।
टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी
आयरलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद शाहीन अफरीदी ने टीम को गेंद से शानदार शुरुआत देते हुए मैच के पहले ही ओवर में 2 विकेट हासिल कर लिए। इसी के साथ शाहीन अब टी20 इंटरनेशनल में तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में 2 या उससे अधिक विकेट तीन बार लेने का कारनामा किया है। इस लिस्ट में आयरलैंड टीम के गेंदबाज पीटर कोनेल और न्यूजीलैंड के टिम साउदी शामिल हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में भी अब अफरीदी ने टिम साउदी को पीछे छोड़ने के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शाहीन अफरीदी ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में अपने 4 ओवर्स की गेंदबाजी में 22 रन देने के साथ 3 विकेट हासिल किए।
टी20 इंटरनेशनल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज
बिलाल खान (ओमान) - 24 विकेट
भुवनेश्वर कुमार (भारत) - 18 विकेट
शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) - 17 विकेट
टिम साउदी (न्यूजीलैंड) - 16 विकेट
ये भी पढ़ें
क्या सच में रोहित और शुभमन के रिश्ते में आई दरार, गिल ने दिया जवाब