Pakistan Cricket Team: पाकिस्तानी टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और टीम ने दो में जीत हासिल की है। वहीं एक मैच में हार मिली है। अब 20 अक्टूबर को पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं। शादाब खान की जगह एक युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
पाकिस्तानी टीम शादाब खान की फॉर्म को लेकर भी चिंतित है जिन्होंने अभी तक तीन मैच में दो विकेट लिए हैं और इस बीच काफी रन भी लुटाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी जगह पर सियालकोट के रहने वाले 27 साल के लेग स्पिनर उसामा मीर को प्लेइंग इलेवन में लिया जा सकता है। मीर बुखार से पूरी तरह उबर चुके हैं। उन्होंने अभी तक आठ वनडे मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 11 विकेट दर्ज हैं। इस बीच रिजर्व विकेटकीपर मोहम्मद हारिस को छोड़कर पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।
पाकिस्तानी गेंदबाज रहे हैं बेअसर
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपनी लय में दिखाई नहीं दे रहे हैं। लेकिन उन्होंने फॉर्म में लौटने के लिए कड़ी मेहनत की। अफरीदी गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान पर पहुंचे। पाकिस्तान के लिए यह राहत की बात है कि उन पर बुखार के कोई लक्षण नहीं दिखे। नसीम शाह वनडे वर्ल्ड कप से पहले से ही बाहर हैं। ऐसे में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रामण का दारोमदार अफरीदी पर ही है। उन्होंने अब तक तीन मैच में केवल चार विकेट लिए हैं और उनका इकोनॉमी रेट 6.31 है।
Points Table में चौथे नंबर पर है टीम
भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी। लेकिन उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के 3 मैचों में 2 जीत से 4 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान का नेट रन रेट माइनस 0.137 है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मैच पाकिस्तान के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
भारत को बांग्लादेश से वर्ल्ड कप में 16 साल पहले मिली थी हार, इन प्लेयर्स ने खराब किया था खेल
वर्ल्ड कप 2023 में होने जा रही इस स्टार खिलाड़ी की एंट्री, मुश्किल में पड़ जाएंगी सभी टीमें