Indian Women Team vs South Africa Women Team: साउथ अफ्रीका वुमेंस क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर है। दोनों टीमें तीनों फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। फिलहाल दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इसी बीच टीम इंडिया के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया गया है। 17 साल की एक तेज गेंदबाज को स्क्वॉड में जगह मिली है।
टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हुई ये खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही घरेलू सीरीज के लिए गेंदबाज शबनम शकील को भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है। शबनम को इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है। बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 17 साल की शबनम को तीनों फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल किया गया है जिसमें वर्तमान में बेंगलुरू में चल रही वनडे सीरीज भी शामिल है। दोनों टीमों के बीच रविवार को तीसरे वनडे के बाद चेन्नई में एकमात्र टेस्ट (28 जून से एक जुलाई) होगा जबकि उसके बाद तीन टी20 (पांच, सात और नौ जुलाई) खेले जाएंगे।
अपडेटेड भारतीय वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, डायलन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया और शबनम शकील।
अपडेटेड भारतीय टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पूनिया और शबनम शकील।
अपडेटेड भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डायलन हेमलता, उमा छेत्री, रिचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी और शबनम शकील।
स्टैंडबाई: साइका इशाक।
ये भी पढ़ें
खत्म हुआ इंतजार! BCCI ने किया नए शेड्यूल का ऐलान, भारत का दौरा करेंगी ये 3 टीम
वेस्टइंडीज के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, T20I में इतने मैच हारने वाली बनी तीसरी टीम