वाइड और नो बॉल के लिए DRS होगा खत्म, T20 World Cup 2024 में लागू नहीं होंगे IPL के ये नियम
Cricket | May 28, 2024 18:52 ISTआईपीएल में वाइड और नो बॉल के लिए भी प्लेयर्स DRS ले सकते हैं। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये नियम नहीं होगा। इसके अलावा आईपीएल के कई और नियम हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप में लागू नहीं होंगे।