Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट टीम इंडिया में यूपी के सौरभ कुमार का सेलेक्शन, जानिए कौन है ये खिलाड़ी

टेस्ट टीम इंडिया में यूपी के सौरभ कुमार का सेलेक्शन, जानिए कौन है ये खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी, उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली की जगह टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 19, 2022 17:58 IST
Sourabh Kumar
Image Source : FACEBOOK PAGE/UP CRICKET \ASSOSIATION Sourabh Kumar

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी, उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली की जगह टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा। हालांकि नाम तो कई चल रहे थे, लेकिन सबसे ज्यादा मजबूत दावा रोहित शर्मा का ही था, और हुआ भी यही। टेस्ट टीम की कमान भी रोहित शर्मा को सौंप दी गई है। इस बीच जिस टेस्ट टीम का ऐलान किया गया है, उसमें एक नया नाम शामिल है, वो हैं सौरभ कुमार। बहुत से क्रिकेट फैंस नहीं जानते कि ये सौरभ कुमार आखिर हैं कौन। 

यह भी पढ़ें : IPL में 9 करोड़ का ​बिका, टीम इंडिया में इस घातक खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

टेस्ट टीम इंडिया में शामिल किए गए सौरभ कुमार उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं। वे आईपीएल में इससे पहले पंजाब किंग्स और राइ​जिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ रह चुके हैं, डोमेस्टिक क्रिकेट में वे उत्तर प्रदेश के लिए ही खेलते हैं। सौरभ कुमार ने अब तक 46 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, इसमें वे अब तक 1572 रन बना चुके हैं। उनका औसत करीब​ 29 का है। सौरभ कुमार अब तक दो शतक और आठ अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं अगर लिस्ट ए मैचों की बात करें तो यहां उन्होंने 25 मैच खेले हैं और 173 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 11 से कुछ अधिक का है, वहीं उनके नाम इसमें एक भी शतक या ​अर्धशतक नहीं है। सौरभ कुमार ने 33 टी20 मैच खेले हैं, उसमें वे 148 रन बना चुके हैं। उनका औसत 12 से कुछ ज्यादा का है। हालांकि यहां भी उनके नाम कोई शतक या अर्धशतक नहीं है। 

यह भी पढ़ें : IND vs SL : विराट कोहली और रिषभ पंत को आराम, जानिए किसकी हुई टीम इंडिया में एंट्री

सौरभ कुमार बतौर आलराउंडर खेलते हैं और 46 मैचों में 196 विकेट उनके नाम हैं। लिस्ट ए मैचों में भी वे 37 ​विकेट ले चुके हैं और टी20 में अब तक सौरभ कुमार 24 विकेट झटक चुके हैं। यानी अगर सौरभ कुमार को मौका मिला तो वे गेंद और बल्ले दोनों ने अपना कमाल दिखा सकते हैं। हालांकि सीरीज में केवल दो ही मैच खेले जाने हैं और देखना होगा कि क्या उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती है या नहीं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement