Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एलएलसी के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पायेंगे सहवाग, कैफ करेंगे कप्तानी

एलएलसी के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पायेंगे सहवाग, कैफ करेंगे कप्तानी

वीरेंद्र सहवाग ‘निजी कारणों’ से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पायेंगे। सहवाग की गैरमौजूदगी में मोहम्मद कैफ गुरूवार से शुरू हो रहे टी20 टूर्नामेंट के पहले चरण में ‘इंडियन महाराजास’ की अगुआई करेंगे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 19, 2022 23:06 IST
एलएलसी के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पायेंगे सहवाग- India TV Hindi
Image Source : GETTY एलएलसी के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पायेंगे सहवाग

Highlights

  • वीरेंद्र सहवाग ‘निजी कारणों’ से लीजेंड्स लीग क्रिकेट के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पायेंगे
  • कैफ टी20 टूर्नामेंट के पहले चरण में ‘इंडियन महाराजास’ की अगुआई करेंगे
  • इंडियन महाराजास का सामना मिस्बाह उल हक की अगुआई वाली एशियाई लांयस से होगा

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ‘निजी कारणों’ से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पायेंगे। सहवाग की गैरमौजूदगी में मोहम्मद कैफ गुरूवार से शुरू हो रहे टी20 टूर्नामेंट के पहले चरण में ‘इंडियन महाराजास’ की अगुआई करेंगे।  कैफ ने टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘सहवाग निजी कारणों से शुरूआती मैच के लिये नहीं आ सकेंगे। वह बाद में टीम से जुड़ेंगे, मैं पहले दो मैचों में भारतीय टीम की अगुआई करूंगा। ’

IND v SA: वान दर दुसें और बावुमा के शतक से साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले वनडे में 31 रन से हराया

तीन टीम के टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडियन महाराजास का सामना मिस्बाह उल हक की अगुआई वाली एशियाई लांयस से होगा। इस टीम में शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, मोहम्मद हाफिज, उमर गुल, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान और चमिंडा वास जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। तीसरी टीम ‘वर्ल्ड जायंट्स’ है जिसकी अगुआई वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी करेंगे।’ इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी, दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर होंगे। यह टूर्नामेंट 29 जनवरी को समाप्त होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement