India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा। ये डे-नाइट टेस्ट मैच होगा, जो एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। लेकिन चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को मौका मिला है। एबॉट तो पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20 खेल चुके हैं, लेकिन डॉगेट ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
1. सीन एबॉट
32 साल के सीन एबॉट ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 वनडे मैचों में कुल 29 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 26 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा है, जहां उनके नाम 261 फर्स्ट क्लास विकेट दर्ज हैं। भले ही उन्हें अभी तक टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन वनडे और टी20 में वह प्रभावित करने में सफल रहे हैं। वह आईपीएल में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं।
साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के होनहार क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में मैच में गेंद लगने की वजह से मौत हो गई थी। तब गेंदबाजी सीन एबॉट कर रहे थे। उनकी गेंद ह्यूज को गर्दन के निचले हिस्से पर लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
2. ब्रेंडन डॉगेट
ब्रेंडन डॉगेट को दूसरी बार टेस्ट में शामिल किया गया है। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यूएई का सफर किया था। 32 साल के डॉगेट ने अबी तक 40 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 142 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं लिस्ट में उनके नाम पर 23 विकेट दर्ज हैं।
प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल
दूसरे टेस्ट के लिए भले ही ब्रेंडन डॉगेट और सीन एबॉट को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल कर लिया गया है, लेकिन इन दोनों का ही प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास पहले से ही स्कॉट बोलैंड हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई मिचेल स्टार्क करते हुए नजर आएंगे। वहीं उनका साथ देने के लिए टीम में कप्तान पैट कमिंस मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गया स्टार खिलाड़ी, टीम को लगा सबसे तगड़ा झटका!
इशान किशन ने बल्ले से मचाई तबाही, मोहम्मद शमी को फिर लगी चोट