Highlights
- शॉन एबॉट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रचा इतिहास
- एबॉट ने की वनडे क्रिकेट की सबसे किफायती गेंदबाजी
- एबॉट ने डाले लागातर 28 डॉट बॉल
Sean Abbott Bowling Record: 0W00W00000000000000000000000… ये कोई गणित का आंकड़ा नहीं है। ये शॉन एबॉट की गेंदबाजी की तस्वीर है, 28 डॉट बॉल, 2 विकेट और उसके बाद आया एक रन। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एबॉट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में लगातार 28 डॉट बॉल्स फेंके और इस दौरान 2 विकेट भी चटकाए। उन्होंने केयर्न्स में हुए इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को जीत तो दिलाई ही, एक जबरदस्त रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
शॉन एबॉट ने बनाया वनडे में बेस्ट इकॉनमी का रिकॉर्ड
एबॉट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में कुल 5 ओवर में लगातार चार ओवर मेडन डाले और सिर्फ 1 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। यानी उन्होंने हर ओवर सिर्फ 0.20 रन दिए। ये वनडे क्रिकेट के इतिहास की बेस्ट इकॉनमी है। अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से उन्होंने फिल सिमंस का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सिमंस ने 1992 में सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ 0.30 की इकॉनमी से रन दिए थे। सिमंस ने 10 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
इंग्लैंड के गेंदबाज डरमॉट रीव ने 1992 में ही पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में 5 ओवर में 0.40 की इकॉनमी से 2 रन देते हुए 1 विकेट अपने नाम किया था।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत के पूर्व महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी हैं। बेदी ने 1975 में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 12 ओवर में 0.50 की इकॉनमी से 6 रन देकर 1 विकेट लिया था।
इस सूची में पांचवां स्थान कर्टले एंब्रोस का है जिन्होंने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में 10 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिया था। उनकी इकॉनमी भी 0.50 की थी।
वनडे क्रिकेट में टॉप 5 बेस्ट इकॉनमी
- शॉन एबॉट – 5 ओवर, 2 विकेट, 1 रन, 0.20 इकॉनमी
- फिल सिमंस – 10 ओवर, 4 विकेट, 3 रन, 0.30 इकॉनमी
- डरमॉट रीव – 5 ओवर, 1 विकेट, 2 रन, 0.40 इकॉनमी
- बिशन सिंह बेदी – 12 ओवर, 1 विकेट, 6 रन, 0.50 इकॉनमी
- कर्टले एंब्रोस – 10 ओवर, 1 विकेट, 5 रन, 0.50 इकॉनमी
एबॉट की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने लिखी जीत की इबारत
एबॉट ने सीरीज के दूसरे वनडे में 195 रन की रक्षा करते हुए न्यूजीलैंड के दो टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट किया। इस कंगारू गेंदबाज ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी और पांचवीं गेंद पर ये दोनों सफलताएं अर्जित की। एबॉट ने पहले डेवन कॉनवे को विकेट लिया और तीन गेंद बाद ही टॉम लैथम को भी चलता कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 113 रन के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।