Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड्स के स्कॉट एडवर्ड्स पहुंचे एमएस धोनी के बराबर

ODI World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड्स के स्कॉट एडवर्ड्स पहुंचे एमएस धोनी के बराबर

ODI World Cup 2023 Scott Edwards : स्कॉट एडवर्ड्स भी क्या खूब कप्तान हैं। जब भी नीदरलैंड्स क्रिकेट की बात की जाएगी तो उनका नाम जरूर लिया जाएगा। उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में करिश्मा ही ऐसा किया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: October 18, 2023 13:04 IST
Scott Edwards - India TV Hindi
Image Source : AP Scott Edwards

ODI World Cup 2023 Scott Edwards : नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को वनडे विश्व कप में हराकर पूरे टूर्नामेंट का नक्शा तो बदल ही दिया है, साथ ही सनसनी भी मचा दी है। वैसे तो इससे पहले अफगानिस्तान ने जब इंग्लैंड को हराया था, उस वक्त भी इसे उलटफेर कहा जा रहा था, लेकिन ये जीत उससे भी बड़ी है। दरअसल अफगानिस्तान काफी वक्त से क्रिकेट खेल रहा है। साथ ही विश्व कप में भी उसकी हिस्सेदारी रही है। इतना ही नहीं अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी आईपीएल ही नहीं दुनियाभर की लीगों में खेलते रहते हैं, इसलिए उनके पास अपार अनुभव है। लेकिन नीदरलैंड्स के पास अभी न तो उतना एक्सपीरिएंस है और न ही खिलाड़ी दुनियाभर में खेलते हैं। लेकिन स्कॉट एडवर्ड्स की टीम ने जो करिश्मा ​किया, वो अब दुनिया के सामने है। इस बीच नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने एक ही मैच जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रहे एमएस धोनी की बराबरी भी कर ही ली है। 

साल 2011 के विश्व कप फाइनल में एमएस धोनी ने जीता था प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड 

दरअसल याद कीजिए साल 2011 का ​वनडे विश्व कप। उस साल भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेट से अपना नाम किया था और 1983 के बाद पहली बार ये टूर्नामेंट जीता था। इस मैच में वैसे तो सभी खिलाड़ियों का जीत में योगदान रहा, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड एमएस धोनी को मिला था। एमएस धोनी ने इस मैच में 79 बॉल पर 91 रन की शानदार पारी खेली थी। साथ ही एक कैच और एक रन आउट भी किया था। इसके बाद अब जाकर किसी विकेट कीपर कप्तान को वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है। 

स्कॉट एडवर्ड्स ने की कमाल की बल्लेबाजी 
स्कॉट एडवर्ड्स ने जब बल्लेबाजी के लिए इस मैच में मैदान में आए तो टीम पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। शुरुआती विकेट जल्दी गिर चुके थे और टीम दबाव में थी, यहां से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टीम को न केवल उबारा, बल्कि एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 69 बॉल पर 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 113 से भी ज्यादा का रहा। वे आखिर तक आउट नहीं हुए। उन्हीं की ठोस पारी की बदौलत नीदरलैंड्स की टीम 43 ओवर के मैच में 8 विकेट पर 245 रन बना सकी। 

पूरी तरह होमवर्क और रणनीति के साथ मैदान में उतरी नीदरलैंड्स की टीम 
इसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तो वहां भी उन्होंने शानदार रणनीति दिखाई। मैच के दौरान साफ नजर आ रहा था कि साउथ अफ्रीका के हर बल्लेबाज के लिए नीदरलैंड्स के कप्तान और टीम ने एक खास रणनीति बनाई थी और उसमें टीम काफी हद तक कामयाब भी रही। एक छोटे से दिख रहे स्कोर के सामने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम न केवल 207 रन ही बना सकी, बल्कि पूरी टीम आउट भी हो गई। यही कारण रहा कि कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। वे एमएस धोनी के बाद पहले ऐसे विकेट कीपर कप्तान बन गए हैं, जिन्हें वनडे विश्वकप के मैच में ये अवार्ड मिला है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ODI World Cup 2023 : नीदरलैंड्स की जीत से टीम इंडिया को फायदा, लेकिन इस टीम के लिए बढ़ी मुश्किल

India TV Poll: क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री कर पाएगी? जानें फैंस की राय

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement