महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से बांग्लादेश की धरती पर हो रही है। इसके लिए आईसीसी ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आठ टीमें पहले ही तय हैं। वहीं क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली दो टीम मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी। अब स्कॉटलैंड की महिला टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहली बार क्वालीफाई कर लिया है।
स्कॉटलैंड ने किया क्वालीफाई
क्वालीफाइंग राउंड के पहले सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड महिला टीम ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया और क्वालीफायर के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसी के साथ टीम ने पहली बार किसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। टूर्नामेंट में हर टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी और हर ग्रुप से टॉप दो टीमें 17 और 18 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में जगह बनाएंगी। फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।
आयरलैंड ने जीता मैच
आयरलैंड की महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 110 रन बनाए। इस टारगेट को स्कॉटलैंड की महिला टीम ने आसानी से चेज कर लिया। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। आयरलैंड के लिए ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ। टीम की ओपनर अपना खाता तक नहीं खोल पाईं। लियाह पॉल ने जरूर 45 रनों की पारी खेली। रेबेका स्टोकेल ने 35 रन बनाए। इन दोनों प्लेयर्स ने छठे विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।
कैथरीन ब्राइस ने हासिल किए चार विकेट
स्कॉटलैंड के लिए कप्तान कैथरीन ब्राइस ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उनकी वजह से ही आयरलैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। इसके बाद उन्होंने बल्ले से भी 35 रन बनाए। स्कॉटलैंड की सलामी बल्लेबाज मेगन मैक्कल और सास्किया हॉर्ले ने 49 रन की साझेदारी के साथ शुरुआत की। मेगन मैक्कल ने 50 रन बनाए। ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए कैथरीन ब्राइस को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-
ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, क्वालीफायर 1
ग्रुप बी: साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, क्वालीफायर 2
यह भी पढ़ें
KKR ने सभी IPL टीमों को छोड़ा पीछे, LSG के खिलाफ किया सबसे बड़ा कमाल; पहली बार हुआ ऐसा
Ravindra Jadeja ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, शेन वॉटसन की भी कर ली बराबरी