T20 World Cup, Scotland Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी 16 टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। स्कॉटलैंड की टीम ने सबसे आखिरी में आज अपने खिलाड़ियों की घोषणा की है। अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड की टीम ने रिचर्ड बेरिंग्टन को अपना कप्तान बनाया है। जबकि ब्रैंडन मैकमुलेन को पहली बार वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है।
बता दें कि स्कॉटलैंड की टीम को सुपर 12 स्टेज से पहले राउंड एक में क्वॉलीफाइंग मुकाबले खेलने होंगे। स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप बी का हिस्सा है और उसे आयरलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के साथ राउंड रोबिन फॉर्मेट में मैच खेलने होंगे। ग्रुप की टॉप दो टीमें अगले दौर यानी सुपर 12 स्टेज में पहुंचेंगी। स्कॉटलैंड की टीम अपना पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के साथ खेलेगी। इसके बाद वह आयरलैंड और फिर जिम्बाब्वे से भिड़ेगी।
स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप टीम:
रिचर्ड बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल लीस्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफ्यान शरीफ, जोश डेवी, मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, हमजा ताहिर, मार्क वॉट, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल जोन्स, क्रेग वालेस
सुपर 12 से पहले होंगे राउंड 1 के मुकाबले
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज से पहले आठ टीमों के बीच राउंड 1 के मुकाबले खेले जाएंगे। ये आठों टीमें दो ग्रुप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 12 मुकाबलों के लिए क्वॉलीफाई करेंगी। यहां ग्रुप ए में नामीबिया, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड्स की टीमें खेलेंगी तो वहीं ग्रुप बी में आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
- ग्रुप ए: नामीबिया, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड्स
- ग्रुप बी: आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे
सुपर 12 स्टेज:
- ग्रुप 1: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की उपविजेता
- ग्रुप 2: बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप ए की उपविजेता और ग्रुप बी की विजेता