Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया का दुश्मन स्कॉटलैंड में हुआ फेल! गोल्डन डक का ऐसे हुआ शिकार

टीम इंडिया का दुश्मन स्कॉटलैंड में हुआ फेल! गोल्डन डक का ऐसे हुआ शिकार

SCO vs AUS: स्कॉटलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया था। दूसरा मुकाबला आज यानी कि 06 सितंबर को खेला जा रहा है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: September 06, 2024 21:49 IST
SCO vs AUS- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB/X स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इसी सीरीज के पहले मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया था। वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की हालत थोड़ी खराब नजर आ रही है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया काफी तेज शुरुआत करने जा रहा है, लेकिन इसके उलट स्कॉटलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ती नजर आई और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सबसे खूंखार और भारत के सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी को उन्होंने गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ट्रेविस हेड हैं।

0 पर हुए आउट

स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया। दूसरे टी20 मैच का दूसरा ओवर। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन गेंदबाजी कर रहे थे। ब्रैंडन मैकमुलेन के ओवर की चौथी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसे ट्रेविस हेड समझ भी नहीं सके। ट्रेविस हेड इस मैच की पहली ही गेंद खेल रहे थे और ब्रैंडन मैकमुलेन ने शानदार इनस्विंग गेंद फेंकी। ब्रैंडन मैकमुलेन की इस गेंद को ट्रेविस हेड समझ भी नहीं सके और गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी। ट्रेविस हेड का विकेट स्कॉटलैंड के लिए राहत की बात रही। पिछले मुकाबले में उन्होंने काफी कमाल की बल्लेबाजी की थी।

पिछले मैच का शेर इस बार हुआ ढेर

ट्रेविस हेड की शानदार बल्लेबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्कॉटलैंड को सीरीज के पहले मुकाबले में हराया था। स्कॉटलैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 154 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 9.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 156 रन बना डाले। इस रनचेज के दौरान ट्रेविस हेड ने सिर्फ 25 गेंदों पर 80 रनों की पारी खली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के जड़े। पिछले मैच में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले हेड दूसरे मुकाबले में पूरी तरह से फेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs BAN सीरीज में टीम इंडिया का स्क्वाड ऐसा हो सकता है, किसकी खुलेगी किस्मत?

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड दौरे से बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement