Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सौराष्ट्र ने दूसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, LSG के इस प्लेयर ने किया बड़ा कमाल

सौराष्ट्र ने दूसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, LSG के इस प्लेयर ने किया बड़ा कमाल

सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में बंगाल की टीम को 9 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है। सौराष्ट्र की तरफ से कप्तान जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी की है।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Feb 19, 2023 14:35 IST, Updated : Feb 19, 2023 14:35 IST
Saurashtra Team
Image Source : TWITTER Saurashtra Team

Bengal vs Saurashtra Ranji Trophy Final: सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में बंगाल को 9 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 230 रन बड़ी बढ़त लेने के बाद ही जीत की ओर कदम बढ़ा दिया था। बंगाल ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 169 रन से आगे से की, लेकिन उसकी पूरी टीम 241 रन पर आउट हो गई। सौराष्ट्र को मैच अपने नाम करने के लिए 12 रन का लक्ष्य मिला। आकाशदीप की गेंद पर सौराष्ट्र ने सलामी बल्लेबाज जय गोहिल (शून्य) का विकेट गंवाया, लेकिन टीम ने स्कोर को आसानी से चेस कर लिया।

सौराष्ट्र ने दूसरी बार जीता खिताब 

सौराष्ट्र 4 ओवर में 14 रन बनाकर दूसरी बार रणजी ट्रॉफी चैम्पियन बनी. सौराष्ट्र को पिछला खिताब  2019-20 सत्र में मिला था। उस समय टीम ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर बंगाल को पछाड़ा था। सौराष्ट्र ने पिछले 10 सत्र में पाँच बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाकर अपनी निरंतरता साबित की। बंगाल की टीम एक बार फिर चैम्पियन बनने से चूक गई। उसने अपना पिछला खिताब 1989-90 में इसी ईडन गार्डन्स मैदान में सितारों से सजी दिल्ली को हरा कर जीता था। टीम का पहला खिताब 1938-39 में आजादी से पहले के दौर में आया था। 

जयदेव उनादकट ने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। उनकी वजह से ही सौराष्ट्र टीम जीत हासिल कर पाई। उनादकट को आईपीएल ऑक्शन 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है। उन्होंने दिन के शुरुआती सत्र में एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने शाहबाज अहमद (27) के रन आउट होने के बाद आखिरी पांच में से चार विकेट चटकाए। शनिवार को उन्होंने दो विकेट लिए थे। बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज कप्तान मनोज तिवारी (68) और अनुस्तूप मजूमदार (61) ने अर्धशतकीय पारी खेल जुझारूपन दिखाया, लेकिन टीम को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया। अभिमन्यु ईश्वरन फाइनल की दो पारियों में शून्य और 16 रन ही बना सके। सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाले सुदीप घरामी शून्य और 14 का योगदान ही दे पाए। घरामी ने इस सत्र में 800 से ज्यादा रन बनाने है। फाइनल में सुमंत गुप्ता को पदार्पण का मौका देना भी बंगाल को भारी पड़ा।

सौराष्ट्र ने बनाया बड़ा स्कोर 

सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 404 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। सौराष्ट्र की तरफ से बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। हार्विक देसाई ने 50 रन, शेल्डन जैक्सन ने 59 रन, अर्पित ने 81 रन, चिराग जानी ने 60 रन बनाए हैं। आखिर में धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 29 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों की वजह से ही सौराष्ट्र पहाड़ जैसा बड़ा स्कोर बना पाया। इसी वजह से सौराष्ट्र ने पहली पारी के आधार पर 230 रनों की बढ़त हासिल कर ली, जो मैच में निर्णायक साबित हुई। 

पहली पारी में बिखरी बंगाल की बल्लेबाजी 

मैच के पहले दिन सौराष्ट्र के गेंदबाजों के आगे बंगाल के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए और आउट हो गए। बंगाल की टीम ने अपनी पहली पारी में 174 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शाहबाज अहमद ने बनाए, उन्होंने 69 रनों का योगदान दिया। वहीं, अभिषेक पोराल ने 50 रन बनाए। 

यह भी पढ़े: 

IND vs AUS: टीम इंडिया ने फतह किया दिल्ली का किला, तूफानी अंदाज में चटाई ऑस्ट्रेलिया को धूल

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ भारत फिर बना टेस्ट क्रिकेट का बादशाह, तीनों फॉर्मेट में नंबर 1

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement