Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के सउद शकील ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, अब सिर्फ डॉन ब्रैडमैन हैं आगे

पाकिस्तान के सउद शकील ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, अब सिर्फ डॉन ब्रैडमैन हैं आगे

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सउद शकील ने श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली और अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया।

Written By: Govind Singh
Updated on: July 19, 2023 14:39 IST
Saud Shakeel- India TV Hindi
Image Source : PTI Saud Shakeel

Pakistan vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाज सउद शकील ने शानदार बल्लेबाजी की। वह श्रीलंका की धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। उन्होंने इसके अलावा कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उनकी वजह से ही पाकिस्तानी टीम बढ़त लेने में सफल रही। मैच में बड़ी पारी खेलते ही सऊद शकील ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

सउद शकील ने किया कमाल

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 312 रन बनाए बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने अपने चार विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद सउद शकील और सलमान अघा ने बेहतरीन बल्लेबाजी और पाकिस्तानी टीम को संकट से उबार लिया। पाकिस्तान के लिए शकील ने 208 रन और सलमान ने 83 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की वजह से ही पाकिस्तानी की टीम पहली पारी में 461 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।

नाम हो गया ये रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कम से कम 10 पारियां खेलकर भी बेहतरीन बल्लेबाजी औसत में सउद शकील दूसरे नंबर पर हैं। शकील का 11 पारियों के बाद औसत 98.50 है। उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन हैं। ब्रैडमैन का औसत 99.94 है। 

टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 10 पारियां खेलकर बेहतरीन औसत: 

1. डॉन ब्रैडमैन- 99.94 

2. सउद शकील- 98.50 
3. स्टेवी डैमफेस्टर- 65.72
4. हैरी ब्रूक- 64.25 
5. सिडनी बॉर्नस- 63.05 

ऐसा रहा है करियर

सउद शकील ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं। श्रीलंका के खिलाफ वह अपना 11 मैच खेल रहे हैं, लेकिन अपने छोटे से करियर में वह प्रभावित करने में सफल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 5 टेस्ट मैचों में 580 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement