Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC Final : टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट, सरफराज खान और इशान किशन के साथ ये खिलाड़ी भी जाएंगे इंग्‍लैंड !

WTC Final : टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट, सरफराज खान और इशान किशन के साथ ये खिलाड़ी भी जाएंगे इंग्‍लैंड !

WTC Final 2023 : विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सात जून से इंग्‍लैंड के दो ओवर में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 27, 2023 12:57 IST, Updated : Apr 27, 2023 12:57 IST
Sarfaraz Khan and ishan Kishan for WTC Final
Image Source : PTI/GETTY Sarfaraz Khan and ishan Kishan

World Test Championship Final 2023 : आईपीएल 2023 के बीच अब विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की भी चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल मुकाबला सात जून से खेला जाना है, जिसमें भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी। इसके लिए पहले ऑस्‍ट्रेलिया की टीम का ऐलान किया गया था और इसके बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की कप्‍तानी में टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। फाइनल मुकाबला इंग्‍लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। टीम का ऐलान तो पहले ही कर दिया था, लेकिन अब इसी टीम को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। पता चला कि है जो टीम इंडिया चुनी गई है, उसके 15 मैंबर तो इंग्‍लैंड जाएंगे ही, साथ ही कुछ और खिलाड़ी भी इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ रह सकते हैं। 

सरफराज खान, इशान किशन, रुतुराज गायकवाड, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी जाएंगे इंग्‍लैंड 

खबर है कि सरफराज खान, इशान किशन, रुतुराज गायकवाड, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी भी इंग्‍लैंड जा सकते हैं, लेकिन ये सारे खिलाड़ी स्‍टैंडवाय के रूप में जाएंगे। टीओआई ने बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया है कि टीम इंडिया पहले ही इंग्‍लैंड पहुंच जाएगी और फाइनल मुकाबले से पहले एक वार्मअप मैच भी खेलेगी। जो प्‍लेयर्स स्‍टैंडवाय के रूप में जाएंगे, वे तभी टीम में जगह बना पाएंगे, जब मेन स्‍क्‍वाड का कोई खिलाड़ी चोटिल हो या जाए या फिर बीमार हो जाए। उसके रिप्‍लेसमेंट के तौर पर ये खिलाड़ी खेल रहे हैं। टीम में कप्‍तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और शुभमन गिल के तौर पर तीन ओपनर्स हैं, साथ ही अब रुतुराज गायकवाड को भी ले जाने की बात की जा रही है। उधर विकेट कीपर के तौर पर केएस भरत का सेलेक्‍शन हुआ है और जरूरत पड़ने पर केएल राहुल भी कीपिंग कर सकते हैं, लेकिन अब स्‍टैंडवाय खिलाड़ी के रूप में रुतुराज गायकवाड का भी नाम सामने आया है, जो कीपिंग कर सकते हैं। तेज गेंदबाजी में अगर जरूरत पड़ी तो मुकेश कुमार और नवदीप सैनी इस कमी को पूरा करने का काम करेंगे।  

टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग अलग जाएंगे इंग्‍लैंड 
इस बीच रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएल 2023 में लीग चरण का समापन 21 मई को हो जाएगा। जो चार टीमें प्‍लेऑफ में जाएंगी, उनको छोड़कर बाकी सभी टीमों के चुने हुए खिलाड़ी इंग्‍लैंड रवाना हो जाएंगे। इसके बाद जैसे जैसे टीमों के मैच खत्‍म होते जाएंगे, खिलाड़ी इंग्‍लैंड के लिए रवाना होते चले जाएंगे। केवल फाइनल में भिड़ने वाली दो टीमों के खिलाड़ी सबसे आखिर में जा पाएंगे। रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि अजिंक्‍य रहाणे को टीम इंडिया में वापस शामिल करने से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल में सीएसके की कप्‍तानी कर रहे एमएस धोनी का भी इनपुट लिया गया है। जब एमएस धोनी की ओर से रिपोर्ट ली गई है, उसके बाद ही रहाणे का नाम 15 सदस्‍यीय टीम में शामिल किया गया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement