Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: भारत की प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी को मौका मुश्किल, बार- बार हो रहा इन-आउट

IND vs AUS: भारत की प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी को मौका मुश्किल, बार- बार हो रहा इन-आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में 22 नवंबर से खेले जाने वाले टेस्ट में उस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है, जो अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ सेंचुरी ठोककर आ रहा है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 20, 2024 17:35 IST, Updated : Nov 20, 2024 17:35 IST
sarfaraz khan
Image Source : GETTY भारत की प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान को मौका मुश्किल

 India vs Australia, Perth Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के सारे मुकाबले गंवाने के बाद अब टीम इंडिया फिर से टेस्ट के लिए मैदान में उतरने के लिए तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। पहले मैच में रोहित शर्मा नहीं है, लिहाजा कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभालते हुए नजर आएंगे। इस बीच वैसे तो बात प्लेइंग इलेवन की ज्यादा हो रही है, लेकिन उनकी बात कौन करेगा, जिनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा है। वैसे तो जब मैच शुरू होगा, तभी साफ होगा कि भारत किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगा, लेकिन अभी तक जो खबरें सामने आ रही हैं, उसमें पता चला है कि सरफराज खान का पत्ता पहले टेस्ट से कट सकता है। 

पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं सरफराज खान 

सरफराज खान का अभी छोटा सा ही इंटरनेशनल करियर है, लेकिन इस दौरान अभी तक उनकी जगह टीम इंडिया में पक्की नहीं हो पाई है। वे लगातार इन आउट हो रहे हैं। अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में उन्हें जगह मिली थी। पहले ही मैच में 150 रनों की पारी खेलने के बाद उनका बल्ला उस तरह नहीं चल पाया। शायद ये भी एक वजह रही​ कि टीम इंडिया को लगातार हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान दो बार तो वे अपना खाता भी नहीं खेल पाए। ऐसे में पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में उनका खेलना काफी मुश्किल है। 

सरफराज खान का करियर 

सरफराज के अब तक के करियर की बात की जाए तो वे 6 मुकाबले खेल चुके हैं। इसकी 11 पारियों में उन्होंने 371 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 3 अर्धशतक हैं। सरफराज खान इस वक्त 37.10 के औसत और 74.94 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में किया है, उसी तरह की उम्मीद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी की जा रही है। वैसे भी सरफराज पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल गए हैं। ऐसे में मुश्किल तो है, लेकिन देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह और टीम मैनेजमेंट उनको लेकर क्या फैसला करता है। 

india squad for australia test series

Image Source : INDIA TV
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

ध्रुव जुरेल को मौका संभव 

अब सवाल ये है कि सरफराज नहीं खेलेंगे तो मौका किसे मिलेगा। इसमें सबसे बड़े दावेदार ध्रुव जुरेल माने जा रहे हैं। उन्होंने अभी तक तीन टेसअ में 190 रन बनाए हैं। लेकिन वे अचानक से भारत की प्लेइंग इलेवन के इतने बड़े दावेदार कैसे बन गए। दरअसल अभी भारत की एक टीम ने ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के खिलाफ एक मैच खेला, इसकी दोनों पारियों में जुरेल ने अर्धशतक लगाए हैं। पहली पारी में उन्होंने 80 और दूसरी में 68 रन की पारी खेली। इसके बाद माना जाने लगा था कि ध्रुव जुरेल को पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें  

संजू सैमसन नए शिखर पर पहुंचे, पहली बार हासिल किया ये खास मुकाम

तिलक वर्मा का आईसीसी रैंकिंग में आया जलजला, सूर्यकुमार यादव को पछाड़ उनकी कुर्सी पर कब्जा

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement