Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Sanju Samson vs Suryakumar Yadav: वनडे क्रिकेट में कौन है बेहतर? आंकड़े देख खुद ही करें फैसला

Sanju Samson vs Suryakumar Yadav: वनडे क्रिकेट में कौन है बेहतर? आंकड़े देख खुद ही करें फैसला

Sanju Samson vs Suryakumar Yadav: वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव दोनों में से कौन बेहतर है इसको लेकर डिबेट जोरों से चल रहा है। आप दोनों के आंकड़े देखकर खुद इस पर फैसला कर सकते हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: March 20, 2023 10:25 IST
सूर्यकुमार यादव vs संजू...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES सूर्यकुमार यादव vs संजू सैमसन

Sanju Samson vs Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव के लचर प्रदर्शन के बाद हर तरफ उनकी जगह को लेकर चर्चा है। इतना ही नहीं हमेशा की तरह संजू सैमसन के नाम पर भी डिबेट छिड़ा हुआ है। अब सवाल यही है कि सूर्या या संजू, कौन है वनडे क्रिकेट का बेहतर बल्लेबाज? इस पर डायरेक्टली कोई भी जवाब देना संभव नहीं है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अलग-अलग मौकों पर अपनी प्रतिभा को दिखाया है। इस सवाल का जवाब इन दोनों के आंकड़े ही दे सकते हैं। सैमसन को नवंबर 2022 के बाद से वनडे टीम में नहीं चुना गया है। वहीं सूर्या मौजूदा टीम में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह खेल रहे हैं।

संजू सैमसन ने भारत के लिए कुल 11 वनडे मैच खेले हैं। आखिरी बार उन्होंने नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था। उनके नाम 10 पारियों में 330 रन दर्ज हैं। उनका औसत 66 का है और स्ट्राइक रेट 104 से अधिक है। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 2 अर्धशतक दर्ज हैं। अभी तक 10 पारियों में उन्होंने 25 चौके और 15 छक्के लगाए हैं। उधर सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए कुल 22 वनडे मैच खेले हैं और 20 पारियों में उनके नाम 25.47 की औसत से 433 रन दर्ज हैं। उनका स्ट्राइक रेट 102 का है और दो अर्धशतक उनके नाम इस फॉर्मेट में दर्ज हैं। सूर्या ने वनडे में अभी तक 45 चौके और 8 छक्के लगाए हैं।

क्या हैं पिछली 10 पारियों के आंकड़े?

S.No संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव
1 46 (46 गेंद) 9 (8 गेंद)
2 12 (18 गेंद) 8 (6 गेंद)
3 54 (51 गेंद) 4 (3 गेंद)
4 6 नाबाद (7 गेंद) 34 नाबाद (25 गेंद)
5 43 नाबाद (39 गेंद) 6 (10 गेंद)
6 15 (13 गेंद) 4 (4 गेंद)
7 86 नाबाद (63 गेंद) 31 (26 गेंद)
8 30 नाबाद (36 गेंद) 14 (9 गेंद)
9 2 नाबाद (4 गेंद) 0 (1 गेंद)
10 36 (38 गेंद) 0 (1 गेंद)

साफतौर पर देख सकते हैं कि संजू सैमसन ने जहां 10 पारियों में 330 रन जोड़े हैं और उन्हें फिर मौका नहीं दिया गया। उधर सूर्यकुमार यादव ने पिछली 10 पारियों में सिर्फ 110 रन बनाए हैं और सिर्फ दो बार ही 30 से अधिक रन बना पाए हैं। इस दौरान दो बार वह गोल्डन डक पर भी आउट हुए हैं। उनका औसत से लेकर स्ट्राइक रेट तक सब डगमगा रहा है। यह आंकड़े आपको साफतौर पर बता सकते हैं कि 50 ओवर के फॉर्मेट में कौन बेहतर बल्लेबाज है? 

.

Image Source : TWITTER, GETTY IMAGES
सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन

टीम मैनेजमेंट को तलाशना होगा उचित विकल्प

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले सैमसन लगातार वनडे टीम का हिस्सा थे लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के वापस आते ही अचानक उन्हें बाहर कर दिया गया। अब देखना होगा कि क्या आईपीएल के बाद टीम मैनेजमेंट की आंखें खुलेंगी या नहीं? क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी सीधे आईपीएल खेलेंगे। उसके बाद फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। फिर कहीं दोबारा से रोड टू वर्ल्ड कप का मिशन शुरू होगा। गौरतलब है कि इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है। जिसकी तैयारी में टीम इंडिया लगी हुई है। श्रेयस अय्यर लगातार इंजर्ड होते ही रहते हैं तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट को नंबर चार के लिए उचित विकल्प तलाशना होगा।

यह भी पढ़ें:-

क्रिस गेल का RCB को लेकर बड़ा बयान, कहा- सिर्फ तीन खिलाड़ियों पर ही रहता था फोकस

IND vs AUS: खराब फॉर्म के बाद भी तीसरे वनडे में खेलेगा यह खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा ने किया साफ

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement